मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्र बुधवार को कक्षा में सीट पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गये. चार घंटे तक जम कर हंगामा हुआ. पुलिस की मौजदूगी में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में एक दर्जन छात्र जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पहुंचे. उपद्रवी छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
Advertisement
कक्षा में बैठने को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़े, चार घंटे हंगामा
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्र बुधवार को कक्षा में सीट पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गये. चार घंटे तक जम कर हंगामा हुआ. पुलिस की मौजदूगी में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में एक दर्जन छात्र जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पहुंचे. उपद्रवी छात्रों […]
घटना के बाद प्राचार्य जगदानंद झा ने अविलंब छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा. पुलिस की मौजूदगी में सातों छात्रावास को खाली करा दिया गया है. गुरुवार को छात्राओं के हॉस्टल को भी खाली कराने का निर्णय लिया गया है. दोपहर दो बजे आंधी के दौरान भी छात्रों का गुट आपस में दुबारा भिड़ गया था. हालांकि किसी तरह उन्हें शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को
कक्षा में बैठने…
एमआइटी के 2016 बैच के 70 छात्रों का कमरा संख्या 14 में गणित का क्लास आयोजित था. सुबह 10.50 बजे प्रो डॉ यूएन सिंह क्लास ले रहे थे. 25 मिनट बाद करीब 11.15 बजे पांच-सात छात्र क्लास में पहुंचे. आगे की सीट पर बैठे छात्रों को उठा कर बैठने का प्रयास किया. लेकिन, प्रो यूएन सिंह उसे पीछे जाकर बैठने का निर्देश दिया. पांच मिनट तक कक्षा में बैठने को लेकर हंगामा होता रहा. इसी दौरान पांच-सात छात्र आगे की सीट पर बैठे छात्रों की पिटाई करने लगे
कक्षा में बैठे अन्य छात्र ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इस मारपीट में दो छात्र जख्मी हो गये. इस घटना के बाद क्लास सस्पेंड हो गया. प्रो यूएन सिंह ने इस घटना की सूचना प्राचार्य को दी.
पुलिस की मौजूदगी में भिड़े
सीनियर छात्रों के बीच हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा पुलिस को सूचित करते हुए प्राचार्य संस्थान के शिक्षकों के साथ हॉस्टल की ओर गये. उन्हें देख कुछ देर के लिए उग्र छात्र शांत हुए. लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों ओर से ललकारे जाने पर फिर उलझ गये. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह भी दल-बल के साथ वहां पहुंच गये. प्राचार्य और पुलिस के सामने की छात्र एक-दूसरे पर हमला करने लगे.
रोड़ेबाजी में कई जख्मी
एक-दूसरे की जान लेने के
लिए उतारू थे छात्र
पुलिस के सहयोग से संस्थान प्रबंधन ने सात छात्रावासों को कराया खाली
दो गुटों में बंट गये छात्र
मारपीट के बाद जूनियर छात्र कक्षा से निकल हॉस्टल की ओर गये. सीनियर को मारपीट की जानकारी दी. इसके बाद सातों हॉस्टल के छात्र आपस में बंट गये. दोनों गुट लाठी,डंडा,रॉड और अन्य सामान लेकर आपस में मारपीट करने लगे, जिसमें सात छात्र घायल हो गये.
दोषी छात्रों पर होगी कार्रवाई
एमआइटी के छात्रों के बीच हिंसक झड़प और रोड़ेबाजी की सूचना मिलते ही वहां नगर डीएसपी और पूर्वी एसडीओ पहुंच गये. दोनों अधिकारी इस संबंध में एमआइटी के प्राचार्य और शिक्षकों के साथ बैठक की. डीएसपी ने कहा कि दोषी छात्रों की पहचान कर कार्रवाई होगी.
मारपीट में एक दर्जन छात्र घायल, तीन की हालत गंभीर
याद है न फरवरी 2014 फिर से दोहराना पड़ेगा
आंधी-पानी के बीच दुबारा मारपीट, लाठीचार्ज के बाद भागे छात्र
सीट को लेकर जूनियर छात्रों का विवाद बढ़ गया. दोपहर दो बजे आंधी पानी के बीच सौ छात्र आपस में दुबारा भिड़ गये. छात्रों के बीच पथराव होने लगा. पथराव में सूरज और मणिकांत सहित पांच छात्र घायल हो गये. स्थिति बेकाबू देख पुलिसकर्मियों को लाठियां भांजनी पड़ीं. प्राचार्य और पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बार-बार छात्र उलझ रहे थे. सूचना मिलने पर हॉस्टल संख्या तीन और चार पर तैनात पुलिस वहां पहुंच छात्रों को शांत कराने की काफी कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा. सूरज की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement