मोतीपुर : बोअरिया गांव में 14 मई की रात शादी में डीजे बजाने के विवाद में मारपीट मनीष सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. उसके जेब से पांच हजार नकदी, सोने की चेन भी छीन ली. जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया गया. मनीष ने इसको लेकर मुंद्रिका पासवान, राजकुमार पासवान, सोनू पासवान व जीतेन्द्र
पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि देवेंद्र पासवान की पुत्री की शादी को लेकर डीजे बज रहा था. उसके दरवाजे से गुजरने के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाया गया. इससे मना किया तो आरोपितों ने बुरी तरह पीटा. गालीगलौज की. चेन और रुपये छीन लिये. ग्रामीणों के जुटने पर वे फरार हो गए. उधर बरजी गांव में मंगलवार को भोज खाने के दौरान मो तबरेज की पिटाई की गयी. तबरेज ने मो सद्दाम, मो दिलवर व दिलशान सहित चार के खिलाफ थाने में शिकायत की है.