मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान गली में सोमवार की रात 10 बजे अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को लूटना चाहा. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि व्यवसायी की ओर से अपराधी का हाथ पकड़ लिये जाने के कारण गोली नहीं लगी. एक हवाई फायरिंग हुई व पांच गोलियां नीचे गिर गयी. घटना उस समय हुई जब सूरत के बड़े कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान मोतीझील से पत्नी के साथ रिक्शे से दुर्गास्थान वाली गली के अंदर अपने छोटे भाई विमल के घर आ रहे थे.
इसी बीच सामने से आ रहे काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रिक्शा रोक कर व्यवसायी दंपत्ति को लूटने का प्रयास किया. व्यवसायी के विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर व्यवसायी पर गोली चलानी चाही. व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का हाथ पकड़ लिया. जिससे पांच गोलियां नीचे गिर गयी. एक हवाई फायरिंग हुआ. गोलियों के गिरने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. इसके बाद सहमे हुए कपड़ा व्यवसायी पत्नी के साथ दौड़ते हुए अपने घर पहुंचे.
उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आकर मौके से पांच गाेलियां बरामद की. व्यवसायी का बयान दर्ज कर अपराधियों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी शुरू की. खबर लिखे जाने तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.