बोचहां/मुजफ्फरपुर: औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय के पेट्रोल पंप पर हमले को अभी 48 घंटे भी नहीं बीते हैं, उन्हें माओवादियों की ओर से फिर से धमकी दी जाने लगी है. उनके फोन पर लगातार माओवादी संपर्क कर रहे हैं, हालांकि विधायक का कहना है, उन्हें माओवादियों ने नाम पर धमकी दी जा रही है. फोन करनेवाले का कहना है, अगर लेवी की राशि नहीं दी, तो आपके अन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया जायेगा. इसके बाद विधायक के घर व पेट्रोल पंप की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
रामसूरत राय के पेट्रोल पंप पर गुरुवार की देर रात हमला किया गया है. इस दौरान पंप पर तोड़फोड़ व आग लगा दी गयी थी. हमले में माओवादियों का हाथ माना जा रहा है, हालांकि विधायक इसे राजनीतिक साजिश के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन इस सब कवायद के बीच माओवादियों के नाम पर फिर से विधायक से लेवी मांगी जा रही है. लेवी मांगने का दौर हमले के कुछ घंटे के बाद ही शुरू हो गया. इस सबके बीच पुलिस पूरे मामले को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. इससे पहले भी विधायक के फोन पर लेवी के लिए धमकी दी गयी थी. उसका नंबर भी विधायक ने पुलिस को मुहैय्या कराया था, लेकिन पुलिस केवल इतना ही पता लगा सकी थी, जिस फोन से लेवी मांगी गयी है. उसका सिम मोतिहारी से जारी किया गया है. इसके अलावा पुलिस और किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी. कछुआ चाल से चल रही पुलिस जांच के बीच कथित माओवादियों की ओर से विधायक के पंप पर हमला किया गया.
इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही लग रहे हैं. वह विधायक के प्रतिष्ठान पर हमले को लेकर केवल अपना बचाव करती दिख रही है. इसे माओवादी घटना बताने में जुटी है. इसको लेकर पुलिस अपनी ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कर रही है, लेकिन उन हमलावरों को पकड़ने में नाकामयाब है, जिन्होंने हमला किया है.
विधायक रामसूरत राय कहते हैं, पूरी घटना में पुलिस की निष्क्रियता सामने आयी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने सभी प्रतिष्ठानों व घर की पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की है. घटना के बाद से विधायक व उनके परिजनों में भय व्याप्त है. उधर, विधायक श्री राय के गरहा स्थित घर लौटने पर मिलने आनेवालों का दौर जारी है. शनिवार को भी दर्जनों लोग जिले के विभिन्न इलाकों को विधायक से मिलने पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर अपनी संवेदना जारी की. जिन जगहों से लोग पहुंचे, उनमें औराई, कटरा, बोचहा, कांटी व मुजफ्फरपुर शहर के जन प्रतिनिधि व आम लोग हैं.