10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदरपुर में मारपीट, एक जख्मी

मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार की सुबह दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया. फिर परिजनों से आवेदन लेकर शांति बनाये रखने को कहा. जानकारी के अनुसार दामोदरपुर […]

मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार की सुबह दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया. फिर परिजनों से आवेदन लेकर शांति बनाये रखने को कहा.

जानकारी के अनुसार दामोदरपुर निवासी मेघनाथ का छोटा बेटा राहुल सुबह में चाय दुकान पर चाय पी रहा था. इसी बीच उसी गांव के आसिफ उर्फ रिंकू दुकान पर पहुंच कर बहस व गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर आसिफ व उसके आधा दर्जन दोस्तों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी.

सुबह की मारपीट के बाद राहुल के परिजनों ने आसिफ के घर को दर्जनों लोगों के साथ घेर लिया. इसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया. मौके पर सैकड़ों लोग जुट गये. सूचना मिलने पर कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पश्चिमी डीएसपी को जानकारी दी गयी. उसके बाद एसडीओ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

एसडीओ पश्चिमी के नेतृत्व में हुई पंचायती
मारपीट के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर एसडीओ पश्चिमी डॉ नूरूल हक शिवानी ने दोनों युवकों के परिजनों के साथ पंचायती की. पंचायत में दामोदरपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य मौजूद थे. एसडीओ ने युवकों के परिजनों को पांच-पांच के समूह में बांट कर पंचायती की. राहुल की ओर से प्रेम कुमार सर्राफ, विजय कुमार, पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्य नारायण प्रसाद व आसिफ की ओर से नौशाद रहमानी, शमसूल, शाजिद रिजवानी, मो. उसमान गनी शाहिद व जलफेकार गनी मौजूद थे. अधिकारियों ने आगे मारपीट की घटना को रोकने के लिए परिजनों से लिखित आवेदन लिया और दोनों युवकों को गले लगवा कर मामला को रफा-दफा कर दिया. पुलिस पदाधिकारी में डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, कांटी थानाध्यक्ष पीसी मिश्र समेत कांटी बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मोहन कुमार पांडेय पंचायती के दौरान उपस्थित थे.

एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक
एसडीओ डॉ नूरूल हक शिवानी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिह्न्ति किया जाये. बैठक में डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मोहन कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष पीसी मिश्र, दामोदरपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद व गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें