फिलहाल यहां से वाहनों का गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. उद्यमियों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत बियाडा के वरीय पदाधिकारी की गयी है. उन्होंने सड़क बनाये जाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन काम अबतक शुरू नहीं किया गया है.
Advertisement
करोड़ों राजस्व देनेवाला बेला इंडस्ट्रियल की सड़क बदहाल
मुजफ्फरपुर: बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का शिकार है. यहां की अधिकांश सड़कें व नाले खस्ताहाल हैं. सड़क बड़े गड्डों में तब्दील हो गयी है. सड़क टूटी होने के कारण ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा बढ़ा दिया है. इस वजह से उद्यमियों की परेशानी बढ़ गयी है. उद्यमियों का कहना है कि ऐसा नहीं है […]
मुजफ्फरपुर: बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का शिकार है. यहां की अधिकांश सड़कें व नाले खस्ताहाल हैं. सड़क बड़े गड्डों में तब्दील हो गयी है. सड़क टूटी होने के कारण ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा बढ़ा दिया है. इस वजह से उद्यमियों की परेशानी बढ़ गयी है. उद्यमियों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि पिछले दस सालों में यहां की सड़कें व नाले नहीं बने, लेकिन सड़कों के बनने के बाद कभी इसकी मरम्मत नहीं की गयी, जिससे दिनों दिन सड़कों की हालत खराब होती चली गयी.
करोड़ों रुपये सालाना राजस्व के रूप में सरकार को जाते : इंडस्ट्रियल एरिया में कुल 215 उद्योग हैं. इनमें 143 से अधिक इंडस्ट्रीज अभी चालू हालत में हैं. सरकार को यहां से करोड़ों रुपये सालाना राजस्व की अामदनी होती है. बावजूद यहां की सड़कें टूटी पड़ी हैं. नारायणपुर अनंत से या गौशाला रोड होकर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश करनेवाली सड़क टूटी है. बरसात का पानी भरने से सड़क में बड़े गड्ढे बन गये हैं. माल की ढुलाई के दौरान मालवाहक वाहनों का पहिया अक्सर गड्ढों में जाता है. इसकी वजह से वाहनों की कमानी टूट जाती है या फिर पंक्चर होते हैं. ऐसी स्थिति में फैक्टरी तक माल समय से नहीं पहुंच पाता है. इस वजह से उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.
नहीं बना ड्रेनेज सिस्टम : इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 व फेज-2 में बनने वाला ड्रेनेज सिस्टम का भी कुछ पता नहीं है. वर्ष 2015 में उद्यमियों ने जब जलजमाव को लेकर आंदोलन किया था, तो बियाडा के वरीय अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही ड्रेनेज सिस्टम बनाये जायेंगे.
वर्ष 2016 में इसके लिए मुख्यालय ने बियाडा को रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया था. बियाडा ने इसके लिए एक कंपनी को बहाल किया था. लेकिन इसके बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया. अब बारिश आने वाली है. जो नाले हैं, उनकी भी सफाई तक नहीं की गयी. बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और 2 को कनेक्ट करने वाली सड़क भी बदहाल हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement