मुजफ्फरपुर : प्रतिबंधित हथियार से दो-दो हत्याकांड को अंजाम देकर दहशत का पर्याय बन चुके शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर का हर वारदात के बाद सिम व मोबाइल बदल देने से उसका सुराग लगाने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. पिंटू हत्याकांड के बाद से अंजनी लगातार मोबाइल बदलता रहा है.
इस कारण उसकी गिरफ्तारी में लगी विशेष पुलिस टीम उसे दबोचने में अभी तक सफल नहीं हो पायी है.
हालांकि उसके दो शार्प शूटर को पकड़ने में कामयाबी से पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के प्रति आशान्वित हुई है. गिरफ्तार अंकित व सोनू की निशानदेही पर अंजनी के आधा दर्जन से अधिक शूटर व संरक्षणकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने की चर्चा है.
मोबाइल बदलने से सुराग नहीं :
अंजनी ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए लगी विशेष पुलिस टीम को उस समय हैरानी हुई, जब उसे हर वारदात के बाद अंजनी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल व सिम के बदलने की जानकारी मिली. इसके अनुसार पिंटू ठाकुर हत्याकांड के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए अंजनी सात माह में 25 से अधिक मोबाइल व सिम बदल चुका है.
10 अक्तूबर 2016 को उसने मुशहरी के रोहुआ राजाराम निवासी दीपक के घर पर एके-47 गोलीबारी कर जमीन व्यवसायी पिंटू ठाकुर की हत्या
कर दी थी. इस घटना के 49 दिनों बाद ही 28 नवंबर 2016 को वह पावरग्रिड के ठेकेदार अतुल शाही को फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगी थी. ठेकेदार से रंगदारी मांगने में उसने मोबाइल नंबर 9199655500 का इस्तेमाल किया था. फिर एक दिसंबर को भी उसने रंगदारी के लिए ठेकेदार अतुल को फाेन किया था. लेकिन इस बार नंबर बदल 8757530975 नंबर से फोन किया था.
इसके बाद भी अंजनी कई व्यवसायियों व ठेकेदारों को फोन कर रंगदारी की मांग की थी. गत 6 अप्रैल को रंगदारी देने से इनकार करने पर उसने अतुल शाही की हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद वहां के टावर को डंप करा घटना के समय उक्त क्षेत्र में संचालित मोबाइल नंबरों को खंगाला था. लेकिन टावर डंप करने के बाद प्राप्त नंबरों में से कोई भी नंबर ऐसा नहीं मिला जिसका इस्तेमाल अंजनी पहले से करता रहा हो.
इस हत्याकांड के बादअंजनी विश्वेश्वर शंभु को फोन कर रंगदारी की मांग की. उक्त नंबर को खंगालने पर वह पूर्वी यूपी का निकला. इसके बाद अंजनी लगातार नये नंबरों से सीमेंट व मार्बल व्यवसायी को फोन कर रंगदारी की मांग करता रहा. मोबाइल व सिम बदलने से ही उसके लोकेशन की जानकारी पुलिस के विशेष टीम को नहीं लग पा रहा है.
अंकित व सोनू के गिरफ्तारी के बाद आशान्वित हुई पुलिस :
अंजनी के गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत विशेष पुलिस टीम के तीन दिन पहले हत्थे चढ़े उसके शार्प शूटर अंकित व सोनू ने उसके संबंध में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. अंकित से पूछताछ के दौरान पुलिस को शातिर अंजनी के कई शार्प शूटर और संरक्षणकर्ताओं की जानकारी मिली है. उसके निशानदेही पर पुलिस शहर से लेकर नेपाल सीमा तक छापेमारी कर रही है.
तलाश में हो रही पुलिस को परेशानी
हर वारदात को अंजाम देने के बाद बदल देता है सिम व मोबाइल सेट
शातिर अपराधी का सुराग पाने में पुलिस के छूट रहे हैं पसीने
अंजनी ठाकुर की तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
संरक्षणकर्ता व शूटर को हिरासत में लिये जाने की चर्चा
अंजनी के आधा दर्जन से भी अधिक संरक्षणकर्ताओं और शार्प शूटरों के हिरासत में लिये जाने की चर्चा है. बताया जाता है कि अंकित व सोनू के निशानदेही पर विशेष टीम छापेमारी कर शहर के मुशहरी और मनियारी इलाके से उसके चार शूटरों को हिरासत में लिया है. वहीं मिठनपुरा सहित शहर के कई हिस्सों से उसके संरक्षणकर्ताओं को भी हिरासत में लिये जाने की चर्चा जोरों पर है. संरक्षण देनेवालों में एक दर्जन से भी अधिक प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदारों के नामों का खुलासा होने की बात बतायी जा रही है.
इनमें से कई से पुलिसिया पूछताछ की बात भी चर्चा में है. मोतिहारी से भी कई संदिग्ध अपराधियों के गिरफ्तारी की बात बतायी जा रही है. हिरासत में लिये गये संदिग्धों द्वारा पुलिस को अंजनी के ठिकानों की जानकारी देने की बात चर्चा में है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.