मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सिंडिकेट व सीनेट की बैठक की तिथि तय हाे गयी है. 31 मई को सिंडिकेट की बैठक होगी. वहीं 19 जून को सीनेट की बैठक की तिथि तय की गयी है. इससे पहले विवि प्रशासन ने 29 मई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक की तिथि तय की है. एकेडमिक काउंसिल में कई नये पाठ्यक्रम को शुरू करने का एजेंडा को पास किया जायेगा.
बताया जाता है कि डिस्टेंस में बिना मान्यता चल रहे कोर्सों की मंजूरी राजभवन से मिले, इसके लिए भी प्रस्ताव पेश होगा. काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद इसे राजभवन भेजा जायेगा. इसके अलावा सिंडिकेट व सीनेट में बजट के अलावा लंबित कई महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी के लिए रखा जायेगा.