कई इलाकों में बिजली शाम को आयी तो तीसरी पाली में जाकर पानी नसीब हुआ. वहीं कई जगहों पर निगम के नलके में लिकेज होने के कारण गंदा दोपहर में गंदा पानी निकला, शाम को जाकर स्थिति सामान्य हुई. बालूघाट न्यू एरिया रोड नंबर एक व आस-पास के इलाकों में दिनभर जलापूर्ति ठप थी. दोपहर में थोड़ा निकला लेकिन वह भी गंदा था. शाम को जाकर सही से साफ पानी की जलापूर्ति शुरू हुई. दिनभर पानी नहीं मिला. जल संकट से जूझ रहे इलाकों में कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने पड़ोसी की मदद कर रहे है. नयाटोला में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक पड़ोसी अपने दूसरे पड़ोसी की मदद के लिए बाहर पानी का पाइप निकला दिया. जहां पड़ोस के घर के बच्चे बाल्टी, डोल में पानी भर रहे थे.
Advertisement
शहर में चारों ओर पानी पर पीने को नहीं मिला
मुजफ्फरपुर: मंगलवार को सुबह में हुई बारिश से जहां शहर में चारों ओर पानी-पानी दिख रहा था. वहीं शहरवासियों को सुबह की पाली में एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ. सुबह में आयी तेज आंधी पानी के कारण बिजली ठप हो गयी. इस कारण प्रथम पाली पूरे शहर में निगम के पानी पंप हाउस से […]
मुजफ्फरपुर: मंगलवार को सुबह में हुई बारिश से जहां शहर में चारों ओर पानी-पानी दिख रहा था. वहीं शहरवासियों को सुबह की पाली में एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ. सुबह में आयी तेज आंधी पानी के कारण बिजली ठप हो गयी. इस कारण प्रथम पाली पूरे शहर में निगम के पानी पंप हाउस से जलापूर्ति ठप रही. दोपहर बाद बिजली चालू हुई तो जाकर लोगों को पानी मिलना शुरू हुआ.
जलस्तर नीचे जाने के बाद बिजली से गहराया संकट
एक तो पहले ही शहरवासी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण एक माह से जल संकट से जूझ रहे है. वहीं अब आंधी-पानी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लगातार 5-6 घंटे बिजली ठप रहती है. तो शहरवासियों की प्यास कैसे बुझेगी. लगातार घंटों बिजली गायब रहने के पर निगम के पास पानी पंप चालू कराने का दूसरा साधन नहीं है. अगर यही स्थिति बनी रही तो आंधी पानी के मौसम में शहरवासियों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ेगा, जिस तरह मंगलवार को शहरवासी को परेशानी हुई.
बारिश से जलस्तर में खास सुधार नहीं
निगम के जलकार्य शाखा की माने तो इस पानी से गिरे हुए जल स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. मुश्किल से आधा से एक फिट तक जल स्तर ऊपर होगा. शहरी क्षेत्र में जल स्तर करीब 39 फिट तक नीचे जा चुका है. इस तरह लगातार तीन चार दिन बारिश हो तब जाकर जल स्तर में सुधार होगा. जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि दिन में बिजली संकट के कारण पंप बंद था.
लेकिन बिजली आने के बाद लगातार सभी पंपों को चालू करने का निर्देश दिया गया ताकि जल संकट ना हो. वहीं एनएच पर अब तक लिकेज को दुरुस्त नहीं किया जा सका. इस कारण वहां रोज सैकड़ों लीटर पानी नाले में बह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement