10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा खत्म, होली की हुड़दंग शुरू

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे. छात्रों ने कहा कि अब उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. पिछले छह दिनों से जिले के 44 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा हो रही थी. गुरुवार को दोनों पाली में […]

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे. छात्रों ने कहा कि अब उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है.

पिछले छह दिनों से जिले के 44 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा हो रही थी. गुरुवार को दोनों पाली में परीक्षार्थियों ने ऐच्छिक विषय की परीक्षा दी. परीक्षा के अंतिम दिन होने के कारण सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. खासकर लड़कियों के केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. दोनों पाली की परीक्षा के बाद 72 हजार परीक्षार्थी अपने घर को रवाना हो गये.

एक-दूसरे को दी होली की शुभकामना : परीक्षा समाप्ति के बाद शहर में दोपहर बाद से ही छात्रों ने रंग गुलाल उड़ाया शुरू कर दिया. एक-दूसरे को होली की शुभकामना देकर छात्र विदा हुए. प्रखंडों की ओर जाने वाली बसों में छात्रों की भीड़ थी. कई कें द्रों से निकलने के बाद छात्र बाजार में भी होली की खरीदारी में लगे रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कहीं से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. पूरे परीक्षा के दौरान मात्र दो परीक्षार्थी ही निष्कासित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हसन मंसूरी ने बताया कि दोनों पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें