मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के यादव नगर गेट के पास बुधवार की रात करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया. दोनों घायलों को राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रेवा रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. इनकी पहचान पारू थाने के मझौलिया निवासी मो. इरशाद व जैतपुर ओपी के विश्वंभरपुर निवासी इनामुल हक के रूप में की गयी है.
दोनों आपस में जीजा-साला हैं. घटना के बाबत गुरुवार को जख्मी इरशाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ट्रक (बीअार 06जी 1828) के चालक को आरोपित किया है. इरशाद ने बताया है कि वह बुधवार की रात अपने साले इनामुल हक को जंकशन छोड़ने के लिए बाइक से शहर आ रहा था. इस बीच यादव नगर गेट के पास भगवानपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. इससे वे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. इस दौरान उसने ट्रक का नंबर नोट कर लिया.