17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट का विरोध करने पर व्यवसायी की चाकू से गोद कर हत्या

पारू में बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर की घटना दो लाख रुपये लेकर हुए फरार पारू : बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव स्थित स्कूल के पास अपराधियों ने किराना व्यवसायी शिवजी सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह (45) से दो लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें चाकू से बुरी […]

पारू में बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर की घटना

दो लाख रुपये लेकर हुए फरार
पारू : बैजलपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव स्थित स्कूल के पास अपराधियों ने किराना व्यवसायी शिवजी सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह (45) से दो लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें चाकू से बुरी तरह गोद दिया. घटना सोमवार की देर शाम सात बजे की है. सूचना पर ग्रामीणों ने उसे पीएचसी में भरती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजदेव राम एवं सरैया एएसपी गौरव मंगला ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया.
रामप्रवेश की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि रामप्रवेश गांव-गांव में घूम कर किराना दुकान के सामान की खरीद-बिक्री का काम करते थे.
बंधन बैंक के मैनेजर से 81 हजार की लूट : बहदीनपुर गांव स्थित शिवमंदिर के पास मंगलवार को अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के मैनेजर शराफत हुसैन से पिस्तौल के बल पर 81 हजार 630 रुपये लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि बैंककर्मी धर्मेंद्र साह एवं नितेश कुमार के साथ पारू थाने के महमदपुर, ठेंगपुर व बहदीनपुर गांव से पैसे कलेक्शन कर साइकिल से कार्यालय लौट रहे थे. इसी बीच बहदीनपुर शिवमंदिर के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल सटा कर 81 हजार 630 रुपये तथा तीन पॉस मशीन (कलेक्शन मशीन) लूट लिये.
अपराधियों का बढ़ रहा हौसला, खुलेआम दे रहे घटनाओं को अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें