बचाने गयी पुलिस से की नोक-झोंक
Advertisement
पक्कीसराय में इंजीनियर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बचाने गयी पुलिस से की नोक-झोंक मुजफ्फरपुर : ऑटो व बाइक की टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद के कारण पक्कीसराय चौक आधे घंटे तक रणक्षेत्र में बदल गया. ऑटोचालक व बाइक सवार के बीच मारपीट में इंजीनियर की मां ने ईंट से मार कर ऑटोचालक मो सरफराज का पैर तोड़ दिया. इससे आक्रोशित ऑटोचालक […]
मुजफ्फरपुर : ऑटो व बाइक की टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद के कारण पक्कीसराय चौक आधे घंटे तक रणक्षेत्र में बदल गया. ऑटोचालक व बाइक सवार के बीच मारपीट में इंजीनियर की मां ने ईंट से मार कर ऑटोचालक मो सरफराज का पैर तोड़ दिया. इससे आक्रोशित ऑटोचालक की ओर से आयी महिलाओं ने बाइक सवार इंजीनियर सिकंदर कुमार व उसकी मां को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा व रोड़ेबाजी की. स्थानीय लोगों
पक्कीसराय में इंजीनियर
द्वारा मामला शांत कराने का प्रयास किया
गया, लेकिन ऑटोचालक के पक्ष से आये लोग समझने को तैयार नहीं थे. हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मिठनपुरा व नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार व नगर थाने के दारोगा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर इंजीनियर को भीड़ से निकाल कर हिरासत में लेकर थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाने के मालीघाट चुनाभट्टी निवासी इंजीनियर सिकंदर कुमार रविवार की दोपहर करीब बारह बजे घर से किस्त जमा करने के लिए कलमबाग चौक की ओर जा रहे थे.
जेल चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के क्रम में ऑटो ने ठोकर मार दी. घटना में इंजीनियर व उसकी मां दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ठोकर मारने के बाद चालक ऑटो लेकर भागना चाहा, लेकिन मां-बेटे ने चालक को पकड़ लिया. इस बीच स्थानीय लोगों ने चालक की जम कर पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस बीच आॅटोचालक की ओर से आयी महिलाओं ने इंजीनियर व उसकी मां की पिटाई कर दी.
ऑटो व बाइक की टक्कर के बाद हंगामा
भीड़ ने बनाया बंधक
पुलिस इंजीनियर को तो थाने पर ले आयी, लेकिन उसकी मां भीड़ में ही फंस गयी. इंजीनियर ने जैसे ही इसकी सूचना मिठनपुरा थानाध्यक्ष को दी थानाध्यक्ष फिर से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. बंधक बनायी गयी इंजीनियर की मां को छोड़ने को बोला, तो सभी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. बाद में थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जख्मी ऑटोचालक का इलाज इंजीनियर के परिजन करायेंगे, तब जाकर मामला शांत हुआ.
दो गुटों में विवाद हुआ है. रोड़ेबाजी की घटना नहीं हुई है. दोनों में से किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. देर शाम तक शिकायत नहीं मिलने के बाद हिरासत में लिए इंजीनियर को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
विजय कुमार,थानाध्यक्ष, मिठनपुरा
मुजफ्फरपुर : स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार को इंजीनियर व खलासी के बीच मारपीट हो गयी. किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, चार नंबर प्लेटफॉर्म पर एप्रोन का काम चल रहा है. इसमें खलासी की भी ड्यूटी लगायी गयी है. दिन में खलासी बैठा हुआ था. इसी बीच इंजीनियर
इंजीनियर व खलासी
आये और उसे काम करने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हो गयी. बकझक के दौरान इंजीनियर ने खलासी को गाली देते हुए धक्का दे दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने दोनों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement