17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद अभियुक्तों की होगी पहचान परेड

अंकुर अपहरण कांड सीजेएम के आदेश पर पहचान परेड के लिए दंडाधिकारी नियुक्त न्यायालय में दर्ज हुआ अंकुर का बयान एसीजेएम ने बयान दर्ज कर सीलबंद लिफाफा सीजेएम को भेजा मुजफ्फरपुर : अंकुर अपहरण कांड के अनुसंधानक सह बोचहां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने गुरुवार को न्यायालय में आवेदन देकर जेल में बंद अप्राथमिकी अभियुक्त बोचहां […]

अंकुर अपहरण कांड

सीजेएम के आदेश पर पहचान परेड के लिए दंडाधिकारी नियुक्त
न्यायालय में दर्ज हुआ अंकुर का बयान
एसीजेएम ने बयान दर्ज कर सीलबंद लिफाफा सीजेएम को भेजा
मुजफ्फरपुर : अंकुर अपहरण कांड के अनुसंधानक सह बोचहां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने गुरुवार को न्यायालय में आवेदन देकर जेल में बंद अप्राथमिकी अभियुक्त बोचहां थाना के गोपालपुर निवासी संजय कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, गायघाट थाना के चोरनिया निवासी रवि चौधरी व दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली निवासी गणेश चौधरी की पहचान परेड कराने का आग्रह किया किया है. इसके बाद न्यायालय ने अनुसंधानक के आवेदन पर सुनवाई करते हुए
पहचान पैरेड कराने के लिए अनुमति देते हुए सीजेएम से दंडाधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया है. पुलिस अंकुर प्रजापति को गुरुवार को सीजेएम के न्यायालय में बयान को लेकर पहुंची. सीजेएम के आदेश पर एसीजेएम आनंद कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित अंकुर का बयान दर्ज कर सीलबंद लिफाफे में सीजेएम न्यायालय को भेज दिया है.
बोचहां के शर्फुद्दीनपुर गोपालपुर गोपाल गांव के शिक्षक दंपती शत्रुघ्न कुमार व कांति कुमारी का पुत्र ओम अंकुर प्रजापति सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह स्कूल के लिए निकला था. छुट्टी हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन चल ही रही थी कि दोपहर 1.57 बजे कांति देवी के मोबाइल की घंटी बजी.
रिसीव करने पर फोन करनेवाले ने ओम का अपहरण कर लेने और उसे मुक्त करने के लिए सात लाख की रंगदारी मांगी थी. 20 घंटे के अंदर राशि नहीं देने और इस घटना की जानकारी पुलिस को देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी.
पुलिस ने जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसका कॉल डिटेल निकाला गया, तो गोपालपुर की ही एक महिला के नाम से निकाली गयी थी. इसके उन्होंने जब उक्त महिला से पूछताछ की, तो इसमें शामिल उसके पति रवि चौधरी के नामों का खुलासा हुआ. महिला से ही पूछताछ में उसके कटरा थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव में होने की बात बतायी़
एसएसपी विवेक कुमार स्वयं अपहृत छात्र को मुक्त कराने के लिए समस्तीपुर में छापेमारी करने निकल गये. फिल्मी अंदाज में छापेमारी, सुबह चार बजे हुई बरामदगी छात्र को मुक्त कराने समस्तीपुर की ओर निकला एसएसपी विवेक कुमार का काफिला अपहर्ता रवि के निशानदेही पर मोहनपुर पोखरैरा गांव में राजीव के उस मकान के पास पहुंचा, जहां अपहृत छात्र ओम को रखा गया था. मकान की चारों ओर से घेराबंदी की गयी. मकान के चहारदीवारी पर स्वचालित हथियार से लैस तीन जवान और एक पुलिस पदाधिकारी को रखा गया. उन्हें कमरे के अंदर से गोली चलने पर जवाबी फायर करने का निर्देश देते हुए एसएसपी व पूर्वी
डीएसपी मुत्तफिक अहमद कमरे की ओर बढ़े. कमरा खुलवाया और वहां उपस्थित दो युवक गणेश चौधरी (बनौली, दरभंगा) व सुनील कुमार (बोचहां) को दबोचते हुए कमरे से अपहृत छात्र ओम को बरामद
कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें