एनएच-57 पर विजयी छपरा में हुई घटना
Advertisement
अहियापुर में बस की ठोकर से जाइलो सवार आधा दर्जन जख्मी
एनएच-57 पर विजयी छपरा में हुई घटना दरभंगा से पटना जा रहे थे सभी लोग भिट्ठा मोड़ से आ रही बस ने पीछे से मारी ठोकर स्थानीय लोगों ने बस को रोका, किया पथराव गंभीर रूप से जख्मी जाइलो चालक निजी अस्पताल में भरती मुजफ्फरपुर : एनएच 57 फाेरलेन पर अहियापुर थानाक्षेत्र के विजयछपरा के […]
दरभंगा से पटना जा रहे थे सभी लोग
भिट्ठा मोड़ से आ रही बस ने पीछे से मारी ठोकर
स्थानीय लोगों ने बस को रोका, किया पथराव
गंभीर रूप से जख्मी जाइलो चालक निजी अस्पताल में भरती
मुजफ्फरपुर : एनएच 57 फाेरलेन पर अहियापुर थानाक्षेत्र के विजयछपरा के पास यात्री बस की चपेट में आने से जाइलो कार सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल जाइलो के चालक को एसकेएमसीएच के पास निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया कि बेंगलुरु के कॉलेज संचालक दरभंगा के जाले थाने के दोधरा गांव निवासी मो नसीम (40) सपरिवार पटना हवाई अड्डा जा रहे थे. इसी दौरान गुरुवार की दोपहर को विजयछपरा गांव के पास एनएच 57 फोरलेन पर भिट्ठामोड़ से पटना जा रही यात्री बस के चालक ने जाइलो को पीछे से धक्का मार दिया.
इसके बाद बस चालक को भगाने लगा. इस पर कुछ लोगों ने बस को रोक लिया और बस पर पथराव कर दिया. बस के सभी शीशे टूट गये. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अहियापुर थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष विजय कुमार, दारोगा सत्येंद्र कुमार माझी, व जमादार राजेंद्र सिंह ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement