ट्रिप के बाद थर्मल से बिजली उत्पादन बंद

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल के यूनिट संख्या चार मंगलवार की रात आठ बजे अचानक ट्रिप कर गया. इससे 180 मेगावाट बिजली के उत्पादन पर असर पड़ा है. देर रात तक इंजीनियरों की टीम ट्रिप के बाद बंद हुए यूनिट को चालू करने में जुटी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सका था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 5:38 AM

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल के यूनिट संख्या चार मंगलवार की रात आठ बजे अचानक ट्रिप कर गया. इससे 180 मेगावाट बिजली के उत्पादन पर असर पड़ा है. देर रात तक इंजीनियरों की टीम ट्रिप के बाद बंद हुए यूनिट को चालू करने में जुटी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सका था. इस कारण दो दिनों से जिले में हो रहे फुल लोड बिजली के आवंटन में भी कटौती हो गयी है.

थर्मल के ट्रिप करने के बाद कुछ देर के लिए भिखनपुरा व एसकेएमसीएच ग्रिड दोनों से शहरी एवं ग्रामीण इलाके के पावर सब स्टेशनों की बिजली को बंद कर लोड को कंट्रोल किया गया. रात दस बजे से पहले माड़ीपुर व नया टोला फीडर को एक घंटे के लिए बंद किया गया.

इसके अलावा शहर समेत ग्रामीण इलाके को रात में बारी-बारी से बंद कर बिजली की आपूर्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version