मुजफ्फरपुर : रेलकर्मी चंद्र भूषण को उसके परिजनों ने ही नशे के हालत में पुलिस के हवाले किया है. परिजनों ने उस पर मां किस्मती देवी सहित परिवार के अन्य लोगों से नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया है. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. लक्ष्मी चौक मोहल्ला निवासी चंद्र भूषण रेलवे में कर्मचारी है. शनिवार की शाम वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां किस्मती देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बाजार से लौटे उसके भाई चंद्र प्रकाश ने जब मां और परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की. इसके बाद घर के सभी सदस्यों ने उसे पकड़ ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में भी हंगामा कर रहे चंद्र भूषण की जांच जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गयी, तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.