मुजफ्फरपुर : लक्ष्मी चौक व आसपास के इलाके में मनचलों के खिलाफ रविवार की शाम पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक संदिग्ध के बाइक व डिक्की की तलाशी ली. ब्रह्मपुरा चौक से लक्ष्मी चौक व झिटकहिंया तक बाइक रेसरों पर शिकंजा कसने के लिए दो दर्जन से अधिक युवकों को फटकार लगायी. करीब आधा दर्जन बाइक सवारों से उठक- बैठक भी करवायी. यह अभियान शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान लक्ष्मी चौक से एमआइटी गेट तक पुलिस लगातार गश्त लगाती रही.
Advertisement
मनचलों के खिलाफ चलाया अभियान
मुजफ्फरपुर : लक्ष्मी चौक व आसपास के इलाके में मनचलों के खिलाफ रविवार की शाम पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक संदिग्ध के बाइक व डिक्की की तलाशी ली. ब्रह्मपुरा चौक से लक्ष्मी चौक व झिटकहिंया तक बाइक रेसरों पर शिकंजा कसने के लिए दो दर्जन से अधिक युवकों को फटकार […]
बता दें कि स्थानीय लोगों की ओर से ब्रह्मपुरा थाने को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शाम के समय लक्ष्मी चौक पर मनचले का जम घट लगा रहता है. चौक से गुजरनेवाली युवतियों पर फब्तियां कसना, पीछा करना और सुनसान जगह देख उसको पिंच करते हैं. विरोध करने पर उनके साथ लगातार बदसलूकी करने की धमकी दी जाती है. इस आलोक में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने दारोगा पुरुषोत्तम पांडेय और टाइगर मोबाइल के जवान धर्मदेव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. और संध्या पांच बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मनचले व उच्चके रास्ता बदल गली से भागते दिखे.
गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह लक्ष्मी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर पैसे की लेन- देन को लेकर स्थानीय लोगों व एमआइटी के छात्रों के बीच भिडंत हो गयी थी. इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. मामले को लेकर लक्ष्मी चौक पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. बवाल को लेकर पुलिस को शक था कि रविवार की शाम छुट्टी होने के कारण एमआइटी और स्थानीय लोगों के बीच फिर से भिड़ंत न हो जाये. इस बात को ध्यान में रखकर पुलिस ने विशेष चौकसी बरती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement