हादसे में ट्रैक्टर मिस्त्री की मौत पर हंगामा
Advertisement
चार घंटे जाम किया शिवहर-झपहां रोड
हादसे में ट्रैक्टर मिस्त्री की मौत पर हंगामा मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद विश्वकर्मा चौक के पास दुर्घटना में ट्रैक्टर मिस्त्री सुरेश ठाकुर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को शिवहर-झपहां रोड को नेउरा चौक पर जाम कर दिया. मृतक के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा की मांग पर जमकर प्रदर्शन […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद विश्वकर्मा चौक के पास दुर्घटना में ट्रैक्टर मिस्त्री सुरेश ठाकुर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को शिवहर-झपहां रोड को नेउरा चौक पर जाम कर दिया. मृतक के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा की मांग पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गयी. मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस की बात भी लोगों ने नहीं मानी. सड़क जाम किये लोगों से बकझक के बाद आक्रोश देख पुलिस मौके से पीछे हट गयी. करीब चार घंटे तक सड़क पर आक्रोशित लोग बवाल करते रहे और पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही. इसके बाद मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण पहुंचे. उन्होंने जमालाबाद पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मृतक के परिजनों से वार्ता की. जिसमें पारिवारिक लाभ योजना से 23 हजार रुपये दिये. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
जमालावाद पंचायत के गंगटी गांव के सुरेश ठाकुर का नेउरा चौक पर ट्रैक्टर गैरेज है. बुधवार की शाम वह घर से गैरेज जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद बाइक सवार दो युवक मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
गुरुवार की सुबह में पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीण शव लेकर पहुंचे और मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया. इधर अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से मिली बाइक की डिक्की में कुछ कागजात मिले है. कागजात की जांच करने पर पता चला कि बाइक मालिक मीनापुर प्रखंड का हरसेर निवासी है. उन्होंने बताया कि कागजात में बाइक मालिक का मोबाइल नंबर भी लिखा था. जब पुलिस उस नंबर पर संपर्क किया तो बाइक मालिक ने अपनी बाइक चोरी हो जाने की बात कहीं. अहियापुर थानेदार ने बताया कि बाइक मालिक के चोरी के दावे की जांच की जायेगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
अहियापुर के जलालाबाद विश्वकर्मा चौक की घटना
सीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से दिये 23 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement