सदर अस्पताल का मामला
Advertisement
पर्ची नहीं मिलने पर मरीजों का हंगामा
सदर अस्पताल का मामला मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मरीज व परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मंगलवार की सुबह ओपीडी के दौरान एक घंटे तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर मरीजों व परिजन भड़क गये और हंगामा करने लगे. इस दौरान मरीज व परिजन से अस्पतालकर्मियों की जमकर नोकझोंक हुई. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी […]
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मरीज व परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मंगलवार की सुबह ओपीडी के दौरान एक घंटे तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर मरीजों व परिजन भड़क गये और हंगामा करने लगे. इस दौरान मरीज व परिजन से अस्पतालकर्मियों की जमकर नोकझोंक हुई. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि कुछ देर बाद कर्मचारियों ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत करा दिया.
अस्पतालकर्मियों ने बताया कि अचानक वोल्टेज हाई व लो होने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर के कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया. इससे मरीजों के रजिस्ट्रेशन व पर्चा देने का काम बंद हो गया. एक घंटा तक पर्चा के लिए लाइन में लगे रहने के बाद करीब डेढ़ सौ मरीज व परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. इस पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड व अस्पतालकर्मियों से उनकी नोकझोंक हुई. इसकी जानकारी डीएस डॉ एनके चौधरी को दी गयी. इसके बाद डीएस के कहने पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने निजी बिजली मिस्त्री बुलाकर गड़बड़ी को ठीक कराया.
इसके बाद दस बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर मरीज व उनके परिजन शांत हो गये. इधर, अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि कुछ मिनट के लिए बिजली में समस्या आयी थी. इस कारण मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई. बुधवार को पूरी तरह से बिजली वायरिंग को ठीक कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement