21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेताओं ने निकाला मशाल जुलूस

मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन मैदान में होने वाली राजद की रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पुलिस लाइन मैदान की मंच से गरजेंगे. राजद नेताओं ने सोमवार को पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया. […]

मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन मैदान में होने वाली राजद की रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पुलिस लाइन मैदान की मंच से गरजेंगे.

राजद नेताओं ने सोमवार को पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया. लालू प्रसाद यादव मैदान में हेलीकॉप्टर से तीन बजे पहुंचेंगे. सभा एक बजे से ही शुरू हो जायेगी. राजद के प्रदेश महासचिव जय शंकर प्रसाद यादव ने कहा, कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. यहां मंच से दोनों बड़े नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह संबोधित करेंगे.

युवा राजद ने मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित रैली की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला. नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया. जुलूस खुदीराम बोस स्मारक स्थल से निकलकर कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, मोतीझील, स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, ब्रrापुरा होते हुए लक्ष्मी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. युवा राजद अध्यक्ष शेखर सहनी ने कहा कि देश से सांप्रदायिक शक्तियों को भगाने के लिए यह रैली कारगर होगा.जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव, मुसाफिर पासवान, जय शंकर यादव, भूपाल भारती, डॉ सुरेंद्र यादव, अरुण ठाकुर, समां परवीन, इरशाद आलम, अब्दुल वारिस, सुरेश राम भोला, अभिमन्यु यादव, सुधीर यादव, शिवचंद्र राय, फारूख आजम,अली रजा अंसारी ने भाग लिया. राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने वकालत खाना में जन संपर्क अभियान चलाया.

वहीं, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुरेश राम भोला के नेतृत्व में कल्याणी चौक पर नुक्कड़ सभा हुई. लोगों से भाग लेने का आह्वान किया गया. घनश्याम महतो, वसीम अहमद मुन्ना, केदार सहनी, कृष्ण पासवान, रामबाबू यादव, अनवर अली, विकास यादव, सुधीर सहनी, मुकेश ठाकुर, नारायण साह, संजय राम शामिल थे. राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में नेताओं ने शहर के मझौलिया, दादर कोल्हुआ, बैरिया, ब्रrापुरा, मेहंदी हसन चौक पर जन संपर्क अभियान चला रैली में शामिल होने का आह्वान किया. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक चंदवारा स्थित राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नइम कौसर के आवास पर हुई. जिसमें रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया. राजद नेता घनश्याम महतो ने शिवपुरी, दामुचक में जन संपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें