7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से खरीद कर पानी पी रहीं छात्राएं

विवि पीजी गर्ल्स हॉस्टल का मामला मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में पीजी गर्ल्स की छात्राएं पिछले एक साल से पानी खरीद कर पी रही हैं. जिन छात्राओं के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह पानी खरीद सकें, उन्हें मजबूरन टंकी का पानी पीना पड़ रहा है. जबकि टंकी का ढक्कन करीब छह माह […]

विवि पीजी गर्ल्स हॉस्टल का मामला

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में पीजी गर्ल्स की छात्राएं पिछले एक साल से पानी खरीद कर पी रही हैं. जिन छात्राओं के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह पानी खरीद सकें, उन्हें मजबूरन टंकी का पानी पीना पड़ रहा है. जबकि टंकी का ढक्कन करीब छह माह से टूटा हुआ है. एक साल से आरओ खराब होने से छात्राओं की मुसीबत और बढ़ गयी है. छात्राओं ने इस संबंध में कई बार विवि को लिखित आवेदन दिया. लेकिन उनकी मांग को विवि एक साल से नजरअंदाज करता आ रहा है. छात्राओं ने इसे लेकर अब आंदाेलन का मन बना लिया है.
पीजी गर्ल्स हॉस्टल में एक साल पहले आरओ खराब हो गया था.
इस पर छात्राओं ने कई बार डीएसडब्लू से लेकर वीसी तक को लिखित आवेदन दिया था. छात्राओं को आश्वासन मिला कि जल्द ही नया आरओ लगवा दिया जायेगा, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. छात्राओं ने बताया कि बोतलबंद बंद पानी 25 से 30 रुपये में मंगाया जाता है. लेकिन कई ऐसी छात्राएं है, जाे डिब्बा बंद पानी नहीं मंगा पाती है. वह टंकी के पानी से काम चला रही है. जबकि टंकी का ढक्कन भी कई महीनों से टूटा हुआ है. और तो और, करीब कई सालों से टंकी की सफाई तक नहीं हुई है. ऐसे में गर्मी में बीमारी होने का खतरा भी बढ़ गया है.
जेनरेटर खराब, गर्मी ने बढ़ाई मुसीबत
पानी की मार झेल रही छात्राओं के सामने अब गर्मी बड़ी मुसीबत बन गयी है. गर्मी शुरू होते ही हॉस्टल में लगा जेनरेटर खराब हो चुका है. इस वजह से गर्मी में परेशानी बढ़ गयी है. ठीक कराने काे लेकर वे कई बार विवि अधिकारियों के यहां चक्कर भी लगा चुकी हैं. लेकिन अबतक जेनरेटर ठीक नहीं हो सका है. इसके अलावा हॉस्टल में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है. जगह-जगह गदंगी से जीना दुश्वार हो गया है. सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है. छात्राओं ने कहा कि अगर इस पर विवि
ने ध्यान नहीं दिया, तो सभी छात्राएं
आंदोलन करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें