मुजफ्फरपुर : इसाई समुदाय के लोगों ने शनिवार की रात प्रभु यीशु मसीह के जी उठने का पर्व इस्टर मनाया. लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में रात्रि 11 बजे से पूजा की शुरुआत हुई. सबसे पहले चर्च परिसर में मीसा पूजा की शुरुआत की गयी. इस क्रम में फादर ने आग पर आशीष दिया. इस आग से पाश्ता नाम की बड़ी सी मोमबत्ती जलायी गयी. इस मोमबत्ती से लोगों ने अपने घर से लाये मोमबत्ती को जलाया.
Advertisement
प्रभु के जी उठने पर कहा, हैप्पी इस्टर
मुजफ्फरपुर : इसाई समुदाय के लोगों ने शनिवार की रात प्रभु यीशु मसीह के जी उठने का पर्व इस्टर मनाया. लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में रात्रि 11 बजे से पूजा की शुरुआत हुई. सबसे पहले चर्च परिसर में मीसा पूजा की शुरुआत की गयी. इस क्रम में फादर ने आग पर आशीष दिया. […]
फादर ने अल्फा ओमेगा कहा, जिसे सभी ने दुहराया. लैटिन भाषा के अल्फा का अर्थ आदि व ओमेगा का अंत होता है. इसके बाद पानी पर आशीष दिया गया. पुरोहितों ने चर्च के बाहर ही प्रार्थना की. इसके बाद सभी लोग जलती हुई मोमबत्ती लेकर चर्च के अंदर गये. जल पर आशीष करते समय फादर ने प्रार्थना की.
फादर ने कहा सष्टि के आरंभ में ईश्वर की आत्मा जल पर गतिमान थी, और उस काल में भी जल को पावन कारी शक्ति प्राप्त थी.
इसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया पर्व
रात्रि 12 बजते ही बज उठीं चर्च की घंटियां
रात्रि 12 बजते ही चर्च की सारी घंटियां बज उठीं. इसी के साथ चर्च में बंद की गयी लाइटों को जला दिया गया. लाइट जलने के बाद मुख्य अनुष्ठानकर्ता बिशप कैजिटन, मैथ्यू, अरविंद, पुलिकल, एलेक्स, जयकुमार सहित अन्य फादर मौजूद थे.प्रार्थना के बाद लोगों ने प्रभु के जी उठने की खुशी मनायी व एक दूसरे को हैप्पी इस्टर कहा. इसके बाद लोगों ने चर्च से पवित्र आग व पानी घर ले गये. ऐसी मान्यता है कि पवित्र आग व पानी से घर पवित्र होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement