स्थानीय निवासी अनिल कुमार द्विवेदी, प्रेम चंद्र, अशोक कुमार, एसपी सिंह, सुधीर, चंदन कुमार झा, राहुल सिंह आदि ने बताया कि 15 दिनों से नाला निर्माण को लेकर रास्ता खोदकर छोड़ दिया गया. निर्माण के लिए मोहल्ले की सभी सड़क व नाला पास है, लेकिन निर्माण पीछे के बजाये आगे शुरू किया गया है.
एक पानी नहीं, मोहल्ले में बिजली का पोल नहीं बांस पर तार लटक रहे है और ऊपर से रास्ता भी बंद हो गया है. ऐसे अब हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं है. हमारे पड़ोसी के घर में शादी है, एक दो दिन में काम पूरा नहीं होने वाला है, ऐसे में खोदे गये रास्ते को भर दिया जायेगा. जब शादी हो जायेगी उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.