धरना देने पहुंचे लोगों
Advertisement
मोतीपुर में पेयजल समस्या को लेकर निकाला जुलूस
धरना देने पहुंचे लोगों से की नोकझोंक मोतीपुर : मांगों के समर्थन में बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने पहुंचे आमलोगों के साथ असमाजिक तत्वों ने नोकझोंक की. इस संबंध में श्यामबाबू ने थाने में शिकायत की है. इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर उन्हें ग्यारह सूत्री […]
से की नोकझोंक
मोतीपुर : मांगों के समर्थन में बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने पहुंचे आमलोगों के साथ असमाजिक तत्वों ने नोकझोंक की. इस संबंध में श्यामबाबू ने थाने में शिकायत की है. इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर उन्हें ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
संबोधित करते हुए जन संघर्ष कमेटी के संयोजक श्यामबाबू कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में लूट मची है. आवास योजना के तहत नक्शा बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. पेयजल की आपूर्ती नहीं हो रही. नगर पंचायत के तहत आनेवाले लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पानी टंकी विगत कई माह से बंद है, जबकि जुनेदा पानी टंकी से अब तक पानी की आपूर्ती शुरू नहीं हुई है. वार्ड आठ के महादलित एवं अल्पसंख्यक टोला को संपर्क पथ से जोड़ने, सुबह दस बजे के बाद नगर क्षेत्र में भाड़ी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगाने आदि की मांग की गयी. इससे पहले प्राथमिक विद्यालय सिंगैला से जुलूस निकाला. राजकुमार सिंह, रमेश, राजू, राजकुमार, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार यादव, विजय कुमार यादव, चंदन मौजूद थे.
बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान : कटरा. बिजली की आंखमिचौनी से लोगों में आक्रोश है. स्थानीय राजकुमार सिंह का कहना है कि, 15 दिनों से शाम सात बजे से 11 बजे रात तक बिजली काट दी जाती है. इससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. वही धनौर निवासी अमित कुमार शर्मा राजीव कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो प्रदर्शन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement