दुखद . आक्रोशितों ने बीडीओ के साथ की धक्कामुक्की
Advertisement
ट्रक की ठोकर से युवक की मौत
दुखद . आक्रोशितों ने बीडीओ के साथ की धक्कामुक्की एसडीओ पूर्वी व डीएसपी पूर्वी के समझाने पर तीन घंटे बाद जाम हटाया मुशहरी : मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नरौली चौक पर सुबह करीब 10 बजे बुधनगरा से साइकिल से खाना लेकर आ रहे युवक को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही […]
एसडीओ पूर्वी व डीएसपी पूर्वी के समझाने पर तीन घंटे बाद जाम हटाया
मुशहरी : मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नरौली चौक पर सुबह करीब 10 बजे बुधनगरा से साइकिल से खाना लेकर आ रहे युवक को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान बुधनगरा राधा निवासी उपेंद्र राम के 13 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार राम के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि पड़ोसी गरीबनाथ राय को नवादा चौक स्थित मिठाई दुकान में खाना पहुंचाने साइकिल से जा रहा था. इसी बीच गिट्टी लदे ट्रक ने ठोकर मार दी इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसस आक्रोशित लोगों ने नरौली चौक को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी को आक्रोशितों का सामना करना पड़ा. मामले को बिगड़ता थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना बीडीओ जफरुद्दीन को दी. इसके बाद वे मौके पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन वे लाेग नहीं माने. जिला परिषद सदस्य रूदल राम और मनिका हरिकेश के मुखिया प्रमोद रजक,
पैक्स अध्यक्ष भोला राय ने लोगों को समझा बुझाकर शांत काराया. वही बीडीओ पारिवारिक लाभ की राशि देने का आश्वासन दिये. इसी बीच कुछ युवक हंगामा करते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करने लगे. इस दौरान वे जख्मी हो गये. जिसे पीएचसी में भरती कराया गया. उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर शाह ने बताया कि उनके दाहिने कलाई, केहुनी व सर के पिछले भाग और दाहिने कंधे के पिछले भाग में चोटें आयी है. उधर स्थिति बिगड़ता देख एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना का चेक दिया. जिला पार्षद रूदल राम, मुखिया प्रमोद रजक सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement