मुजफ्फरपुर : बिस्कुट व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस समस्तीपुर के गिरोह पर भी नजर रखे हुए है. हत्याकांड के मास्टरमाइंड सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके साथी गुड्डू की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
Advertisement
समस्तीपुर के गिरोह पर शक
मुजफ्फरपुर : बिस्कुट व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस समस्तीपुर के गिरोह पर भी नजर रखे हुए है. हत्याकांड के मास्टरमाइंड सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके साथी गुड्डू की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. गुड्डू समस्तीपुर जिले के ताजपुर का रहने वाला है. पुलिस सूरज के मोबाइल का कॉल डिटेल के […]
गुड्डू समस्तीपुर जिले के ताजपुर का रहने वाला है. पुलिस सूरज के मोबाइल का कॉल डिटेल के आधार पर गुड्डू की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने, तो व्यवसायी के हत्या के समय गुड्डू ही बाइक चला रहा था. जबकि सूरज बाइक के पीछे बैठा हुआ था. सूरज के गिरफ्तारी के बाद लूटी गयी रकम नहीं मिलने पर पुलिस को शक है कि लूटी गयी रकम को लेकर गुड्डू समस्तीपुर तो फरार नहीं हो गया. बता दें कि गुड्डू और सूरज की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने पूर्व में मिठनपुरा थाने के तात्कालिक थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व ताजपुर में बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों पर फायरिंग की थी.
घटना में समस्तीपुर पुलिस ने सूरज को उसके साथी गुड्डू के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद शहर में आकर महाराजी पोखर के आसपास और पुरानी बाजार इलाके के अपराधियों से सांठगांठ कर दर्जनों चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. पिछले साल जनवरी माह में भाजपा नेता समेत शहर के पांच बड़े लोगों के मोबाइल पर दस मिनट के अंतराल में फोन कर रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे मिठनपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
व्यवसायी हत्याकांड
समस्तीपुर के ताजपुर का है रहनेवाला शातिर सूरज का दोस्त
व्यवसायी की हत्या के बाद से गुड्डू का नहीं
मिला सुराग
कृष्णा सिनेमा के पास कई बार देखा गया गुड्डू
सूरज के मोबाइल को खंगाल रही पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement