मीनापुर : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी मुनिया के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने रविवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी के गांव चैनपुर पहुंचे. वहां पर वह दोपहर से लेकर शाम तक रहे. चैनपुर के गौशाला पर मुनिया के निधन पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. निषाद विकास संघ ने मुनिया के श्राद्ध का पुरा खर्च उठाया. ब्रह्मभोज में विभिन्न जिलों से आये लोगों के अलावा आसपास के गांवों के एक हजार लोगों ने भाग लिया.
सन आफ मल्लाह ने कहा कि चैनपुर के गोशाला पर अमर शहीद जुब्बा सहनी का 35 फुट का विशाल प्रतिमा लगेगा. उन्होंने मुनिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद श्राद्ध के भोज में भी हिस्सा लिया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी, जिलाध्यक्ष विरेंद्र सहनी,सीतामढी के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सहनी, राजकुमार सहनी, सत्यनारायण सहनी, अमीत कुमार सहनी, मुखिया इंदल सहनी, अजय सहनी, ब्रहम्देव सहनी व विक्रम सहनी आदि मौजूद थे.