मुजफ्फरपुर/हथौड़ी : हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा गांव निवासी जुगनू ओझा को शनिवार की दोपहर आर्थिक अपराध पटना की टीम ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार कर लिया है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह मिठनपुरा में शराब कारोबार से जुड़े अपने एक साथी से मिलने आया है. इसके बाद टीम ने मिठनपुरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की है. जुगनू को पहले शहर में ही रखकर पूछताछ की गयी. देर शाम उसको लेकर पटना चला गया.
सोमवार को उसे पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई के कोर्ट में पेश किया जायेगा. गिरफ्तार जुगनू ओझा की पत्नी पूर्व मुखिया अर्चना देवी ने भी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. तीन अप्रैल की रात उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाने के अम्मां गांव में छापेमारी कर शातिर अपराधी जुगनू ओझा का 30 लाख रुपये का विदेशी शराब पकड़ लिया था. उस वक्त जुगनू उत्पाद विभाग की टीम को वह चकमा देकर फरार हो गया था. तब से गिरफ्तारी को लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.