मुजफ्फरपुर : ठेकेदार प्रणय उर्फ अतुल शाही हत्याकांड का तार पूर्वी चंपारण से जुड़ते ही शनिवार को मोतिहारी पुलिस की एक विशेष टीम मामले की जांच करने के लिए शहर पहुंची. यहां मिठनपुरा पुलिस से संपर्क कर अंजनी ठाकुर व उसके साथी राकेश कुमार सिंह के बारे में जानकारी जुटायी. ठेकेदार हत्याकांड के बाद घटनास्थल से बरामद खोखा व मोतिहारी के पकड़ीदयाल बाजार व सिरहा बाजार में जनवरी माह में हुए एक के बाद तीन व्यवसायियों एके- 47 से भूनने की घटना के बाद मौके से बरामद खोखा दोनों मेल खा रही है.
पुलिस मोतिहारी व मुजफ्फरपुर से बरामद एके- 47 के खोखा की सत्यता की जानने के लिए उसका एफएसएल जांच करायेगी. मिठनपुरा पुलिस घटनास्थल से बरामद खोखे की एफएसएल जांच कराने की कवायद में जुट गयी है. इधर पुलिस अंजनी ठाकुर के गिरफ्तारी के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा व सीतामढ़ी समेत कई जिलों में छापेमारी की.
उत्तर बिहार के कई जिलों में फैला है एके – 47 गिरोह का आतंक : पुलिस सूत्रों की माने तो अंजनी ठाकुर व राकेश सिंह के मोतिहारी के टुन्ना सिंह गिरोह का शातिर अपराधी है. इस गिरोह में उत्तर बिहार के दो दर्जन से अधिक शातिर है. सभी उत्तर बिहार में व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता है. लेवी की रकम नहीं देने पर उसकी हत्या कर देता है. हाल में इस गिरोह ने मोतिहारी के पकड़ीदयाल व सिरहा बाजार में लेवी की रकम नहीं देने पर तीन व्यवसायियों को एके- 47 से भून दिया था. वहीं मुजफ्फरपुर के रेहुआ में पहले पिंटू ठाकुर उसके बाद मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली निवासी ठेकेदार प्रणय शाही उर्फ अतुल शाही को एके- 47 से भून दिया. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर के तीनकोठिया में मोतिहारी के रामप्रवेश को एके- 47 से भून दिया गया था
गिरफ्तार लाइनर दीपक जायेगा जेल : ठेकेदार अतुल शाही के हत्याकांड में गिरफ्तार लाइनर मुसहरी के रेहुआ निवासी दीपक ठाकुर को पुलिस जेल भेजेगी. फिलहाल पुलिस को उसको हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दीपक ने पुलिस को कई बातें बतायी हैं जिसकी निशानदेही पर पुलिस अंजनी ठाकुर व उसके साथियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रहीं है. साथ ही मामले में रजवाड़ा से हिरासत में लिए गये अंजनी ठाकुर के भाई से पूछताछ जारी है. पूछताछ में अभी तक पुलिस को अंजनी ठाकुर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस अंजनी के भाई के कॉल डिटेल निकाल मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.