वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थानाध्यक्षों ने भेजी रिपोर्ट
Advertisement
अपराध नियंत्रण को लेकर बनेंगे नये चेकिंग सेक्टर
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थानाध्यक्षों ने भेजी रिपोर्ट मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण व अवैध शराब के कारोबार, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, व्यवसायियों व राहगीरों के सुरक्षा के लिए नगर थाना व मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मुहल्ले को पांच व तीन सेक्टर में बांट कर सघन मोटरसाइकिल गश्ती करायी जायेगी. यह […]
मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण व अवैध शराब के कारोबार, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, व्यवसायियों व राहगीरों के सुरक्षा के लिए नगर थाना व मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मुहल्ले को पांच व तीन सेक्टर में बांट कर सघन मोटरसाइकिल गश्ती करायी जायेगी. यह गश्ती दो पालियों में होगी. एक पाली सुबह दस बजे से दोपहर के ढाई बजे और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से लेकर रात्रि के दस बजे तक रहेगी. चयनित सेक्टरों पर एक सक्षम पुलिस पदाधिकारी और हथियार और डंडा पार्टी साथ में रहेंगे. बता दे कि शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधिक वारदात पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. इन दोनों थाने के अलावे शहरी सभी थाने में यह व्यवस्था जल्द से जल्द लागू किया जायेगा.
इन जगहों पर होगी पुलिस की तैनाती : सेक्टर एक सूतापट्टी, छोटी सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, अंडी गोला, छाता बाजार से पंकज मार्केट होते हुए सूतापट्टी में निगरानी करेंगे. यहां जमादार रंजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ तैनात रहेंगे . दूसरा सेक्टर अखाराघाट रोड सिकंदरपुर राणीसती मंदिर, अखाराघाट बांध रोड प्रभात तारा जर्दा फैक्ट्री. सेक्टर तीन में पुरानी गुदरी, चतुर्भुज स्थान चौक, लकड़ी ढ़ाही, इमामगंज चंदवारा, कमरा मुहल्ला जेल रोड. सेक्टर चार सोनरपट्टी गरीबस्थान रोड और इसके आस- पास के इलाके. सेक्टर पांच बड़ी कल्याणी, मोतीझील से स्टेशन रोड होते हुए कंपनीबाग फिर सदर अस्पताल रोड में रहेगी पुलिस की विशेष तैनाती.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में तीन सेक्टर में पुलिस बल की तैनाती होगी. अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी विवेक कुमार के दिये निर्देश के बाद शनिवार को शहर में गहन बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए जगह- जगह पुलिस जवान के साथ पैरा मिलेट्री फोर्स को भी सड़क पर उतारा गया. ट्रीपल लोडिंग व बाइक रेसिंग करने वाले युवकों को विशेष टारगेट पर रखा गया. इनकी बाइक व बैग की चेकिंग की गयी. बाद में चेतावनी देकर छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement