मुजफ्फरपुर : गर्मी के शुरू होते ही निगम के पानी पंप का खराब होने लगे है. एलएस कॉलेज व कंपनीबाग पंप के खराब होने से करीब बीस हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एलएस कॉलेज पंप शुक्रवार दोपहर में खराब हुआ जिसे दुरुस्त करने में शनिवार की देर शाम तक पानी कल के मिस्त्री लगे हुए थे. वहीं कंपनीबाग स्थित पंप शनिवार की शाम को खराब हो गया. इस कारण कंपनीबाग व सरैयागंज इलाके में जल संकट की स्थिति हो गयी.
इस पंप हाउस से कंपनीबाग, करबला, सूतापट्टी, योगिया मठ आदि इलाकों में जलापूर्ति है. जहां सैकड़ों परिवार निगम के पानी पर ही आश्रित है. जल कार्य शाखा की ओर से बताया गया कि पंप मरम्मती का काम शुरू है. रविवार तक दोनों पंप चालू होने की संभावना है. इधर बताते चले कि अभी गर्मी की शुरुआत हुई है कि और निगम के पंप हाउस हांफने लगे, जैसे-जैसे गरमी की तपिश बढ़ेगी तब क्या होगा.