21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा लीगल वोलेंटियर की नयी सूची जारी

मुजफ्फरपुर. जिला विधिक प्राधिकार की ओर से 50 पारा लीगल की सूची जारी की गयी है. चयन समिति की ओर से 20 फरवरी 2017, एक मार्च 2017 व आठ मार्च 2017 को इंटरव्यू लिया गया था. इंटरव्यू के आधार पर 28 मार्च 2017 को जारी की गयी. चयनित पारा लीगल वोलेंटियर को कार्यकाल छह अप्रैल […]

मुजफ्फरपुर. जिला विधिक प्राधिकार की ओर से 50 पारा लीगल की सूची जारी की गयी है. चयन समिति की ओर से 20 फरवरी 2017, एक मार्च 2017 व आठ मार्च 2017 को इंटरव्यू लिया गया था. इंटरव्यू के आधार पर 28 मार्च 2017 को जारी की गयी. चयनित पारा लीगल वोलेंटियर को कार्यकाल छह अप्रैल 2017 से 30 मार्च 2018 तक के लिए होगा.

ज्ञात हों की प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहे पारा लीगल वालेंटियर का कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया. इसके बाद चयन समिति ने नये पारा लीगल वोलेंटियर के लिए इंटरव्यू आयोजित की गयी थी.

प्रखंडवार चयनित पारा लीगल वोलेंटियर : मोतीपुर: नरेश कुमार, आलोक कुमार व सकलदेव महतो. सकरा: संतोष कुमार, अंजू कुमारी व जीतेंद्र दुशाध. सरैया: अवधेश कुमार दास, अनिल कुमार व लोकेश कुमार.कुढ़नी: सुरेश कुमार झा, सबिता कुमारी व बंदना कुमारी. कटरा: कृष्ण चंद्र झा, मीनाक्षी मोनी व मेनका सेानी.साहेबगंज: सूरज कुमार, ममता सिंह व सुनील कुमार. मुरौल: आभा कुमारी, सुमन कुमार भारती व राम सुदन राम. कांटी: सुधांशी कुमार, संतोष प्रसाद श्रीवास्तव व मो. परवेज आलम.
बोचहां: अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, चंदन कुमार 2 व चंदन कुमार 1.औराई: सुजीत कुमार, संजीव कुमार व रौशन दास. मीनापुर: शालनी कुमारी, शंकर कुमार ठाकुर व इश्वर कुमार.बंदरा: कुमारी रुकमीनी, मो. शमीम अंसारी व गौतम कुमार.पारु: मनोज कुमार मिश्रा, मो. शमशाद आलम व मोहीत कुमार.गायघाट: सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार व धर्मेन्द्र कुमार. मड़वन: कंचन कुमारी, दीपक कुमार व नित्यानंद कुमार. मुशहरी: रतन लाल साह,हेमंत शाही व मो. एहसान. एसआरबी सेंट्रल जेल: अमर नारायण चौधरी व संजीव कुमार.
एडीजे -8 आरपी सिंह बने बिशेष न्यायाधीश बिहार उत्पाद : बिहार सकार के विधि विभाग ने अधिसूचना के आलोक ने बिहार प्रोभिनसन उत्पाद अधिनियम2016(बिहारएक्ट 20आॅफ 2016) को तत्काल प्रभाव से बिशेष कोर्ट का गठन उच्च न्यायालय ने किया है जिसके लिये एडीजे -8 के पद पर कार्य कर रहे न्यायाधीश आरपी सिंह को बिशेष न्यायाधीश बनाया गया है. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे जिला जज हरेन्द्र नाथ तिवारी ने भी पत्र जारी किया है. अब शराब बंदी से कोर्ट में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें