मुजफ्फरपुर : केदारनाथ रोड में खुलेआम शराब का सेवन कर रहें पूर्व मंत्री के रिश्तेदार सहित छह लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस दौरान पकड़े गये राजेश कुमार महतो के शराब कारोबारी होने की पुष्टि हुई थी. उसके निशानदेही पर देर रात छापेमारी कर नगर पुलिस ने 82 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया था. सोमवार की रात नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह को केदारनाथ रोड में कुछ लोगों के खुलेआम शराब का सेवन करने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम वहां छापेमारी कर छह लोगों पूर्व मंत्री के रिश्तेदार विजय कुमार महतो,प्रेमनाथ,विजय भगत,गोपाल साह,विजय कुमार और अवध किशोर को हिरासत में लिया था.
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर हिरासत में लिये गये लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई थी. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ में राजेश कुमार महतो से शराब की बोतल खरीदने का खुलासा हुआ था. इसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर भारत माता गली स्थित उसके मकान पर छापेमारी की. मकान के पूरब दिशा स्थित निर्मित शौचालय से पुलिस ने तीन बैग बरामद किया. बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 82 बोतल शराब की बरामदगी हुई. इसके बाद पुलिस राजेश सहित हिरासत में लिये गये सभी छह लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया .