मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशनपुर राजे संत टोला से रिटायर एचएम भरथ शाही 15 महीने से एनओसी के लिए भटक रहे हैं. बीइओ मीनापुर को पत्र लिख कर कहा है कि स्कूल के वर्तमान प्रधानाध्यापक से एनओसी नहीं मिलने के कारण उन्हें सेवांत लाभ नहीं मिल पा रहा है. उम्र के हिसाब से वे कई बीमारियों से ग्रस्त हो गये हैं, लेकिन इलाज कराना भी मुश्किल हो रहा है. परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शाही ने बीइओ को लिखे पत्र में बताया है
कि वे 31 अक्तूबर, 2015 को रिटायर हुए. वरीय शिक्षिका पवन देवी को अपना प्रभार सौंप दिया. प्रभार सूची पर हस्ताक्षर के लिए जब उनसे आग्रह किया तो उन्होंने सारे अभिलेखों के मिलान के बाद हस्ताक्षर करने की बात कही. इसके बाद कई बार उनसे मिला लेकिन प्रभार सूची नहीं मिली. 20 मार्च को जब स्कूल पहुंचकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा तो उन्होंने धमकी देकर भगा दिया.