मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण व नशाबंदी अभियान को लेकर नगर व काजीमोहम्मदपुर पुलिस रविवार की देर शहर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 930 लीटर मिलावटी ताड़ी के साथ कारोबारी सहित एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों के नशे का सेवन करने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. छापेमारी के दौरान फरार हुए दो कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
930 लीटर मिलावटी ताड़ी जब्त,एक दर्जन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण व नशाबंदी अभियान को लेकर नगर व काजीमोहम्मदपुर पुलिस रविवार की देर शहर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 930 लीटर मिलावटी ताड़ी के साथ कारोबारी सहित एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों के नशे का सेवन करने की पुष्टि […]
सिकंदरपुर से गिरफ्तार हुए नशे में धुत दस लोग
रविवार की शाम नगर पुलिस को सिकंदरपुर राणी सती मंदिर स्थित झोपड़ी में नेपाली महतो द्वारा मिलावटी ताड़ी व शराब बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर थानाध्यक्ष केपी सिंह सिकंदपुर ओपी अध्यक्ष मो. शफीर आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस टीम शाम करीब सात बजे नेपाली महतो के झोपड़ी पर छापेमारी के लिए पहुंची, तो पुलिस जीप को देख वहां उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गयी. पुलिस ने खदेड़ कर दस लोगों को हिरासत में ले लिया.
हालांकि कारोबारी नेपाली महतो भाग निकला. झोपड़ी में तलाशी के दौरान छह गैलन में रखी 210 लीटर मिलावटी ताड़ी जब्त की. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिये गये लोगों ने अपना नाम क्रमश: उमेश कुमार, संजय कुमार पासवान, रामप्रवेश ठाकुर, रौशन शर्मा, सुनील सिंह, राजा कुमार, लालबाबू, चुनमुन कुमार, मो. शाहिद और सुनील कुमार बताया. इन सभी की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई.
दो जगहों से 720 लीटर मिलावटी ताड़ी जब्त
काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रविवार की रात विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर दो कारोबारी के साथ 720 लीटर मिलावटी ताड़ी जब्त की है. पड़ाव पोखर रेलवे लाइन के पास छापेमारी के दौरान एक कारोबारी भाग निकला.
पुलिस उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सबसे पहले रामदयालु नगर स्टेशन के समीप झोंपड़ी में छापेमारी की. वहां से कारोबारी सीतामढ़ी जिले के जाफरपुर निवासी नवल साह को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान झोंपड़ी से चार गैलन में रखी 160 लीटर ताड़ी और 770 रुपये की जब्त की. इसके बाद पुलिस ने आमगोला ओरियंट क्लब में छापेमारी कर कारोबारी शिवजी साह के यहां से 10 गैलन में रखी 400 लीटर ताड़ी जब्त की. साथ ही कारोबारी शिवजी साह को हिरासत में ले लिया. पड़ाव पोखर रेलवे लाइन के पास झोंपड़ी में शराब बिक्री होने की सूचना पर पुलिस वहां छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही कारोबारी उदय उर्फ नन्हकी फरार हो गया. लेकिन पुलिस वहां से चार गैलन में रखी 160 लीटर ताड़ी जब्त की. हिरासत में लिये गये कारोबारी नवल साह, शिवजी साह और उदय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. वहीं फरार उदय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रामदयालु,ओरियंट क्लब में छापेमारी
दो कारोबारी सहित 720 लीटर मिलावटी ताड़ी जब्त, फरार कारोबारी पर एफआइआर
सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर के पास छापेमारी कर 10 पियक्कड़ को पकड़ा गया
मौके से कारोबारी नेपाली महतो फरार, पुलिस ने जब्त की 210 लीटर मिलावटी ताड़ी
नशीला पदार्थ सेवन की पुष्टि होने पर सभी लोगों को भेजा जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement