मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के आमगोला ओवरब्रिज के पास जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आमगोला के अरविंद कुमार यादव तीन माह पहले अपने पड़ोसी राजेंद्र कुमार से जमीन खरीदे थे. खरीदी गयी जमीन में पहले से दो मकान था.
जमीन की खरीदारी के बाद वे चहारदीवारी का निर्माण कर रहें थे,जिसका विरोध उनका पड़ोसी किशन व मोहित राज कर रहा था. इसको लेकर दो माह में कई बार पंचायती भी हो चुकी है.