7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज उदीयमान सूर्य को दिया जायेगा अर्घ

चैती छठ . प्रखंडों में भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ, बच्चों ने की जम कर आतिशबाजी कुढ़नी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने संध्याकालीन सूर्य को अर्घ दिया. अर्ध्य देने के लिए व्रती सुबह से ही तैयारी में जुट गये थे. ठेकुआ, निंबू , ईख , केला […]

चैती छठ . प्रखंडों में भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ, बच्चों ने की जम कर आतिशबाजी

कुढ़नी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने संध्याकालीन सूर्य को अर्घ दिया. अर्ध्य देने के लिए व्रती सुबह से ही तैयारी में जुट गये थे. ठेकुआ, निंबू , ईख , केला समेत अन्य फलों से कलसुप और दौरा को सजाया गया. व्रतियों ने अपने घरों और स्थानीय नदी, तालाब पर पहुंच अर्घ दी. बच्चों ने घाट पर जम कर आतिशबाजी की.
हथौड़ी. आस्था का महान पर्व चैती छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
बंदरा. भक्ति व लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
तेपरी गांव की छठ व्रती इंदु देवी, रीना देवी, कृष्णा देवी ने बताया कि छठ माई से पुत्र प्राप्ति, धन वैभव, पति की लंबी आयु के लिए सालों से व्रत करतीं आ रही हूं. गोसाई टोला के बूढ़ी गंडक घाट पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ा था. नवयुवक संघ के सदस्य राजेश, विकास, मुकेश, राहुल, छोटू, सोनू आदि ने घाट की सफाई के साथ गाजे-बाजे व लाइट की व्यवस्था कर छठ व्रतियों का भरपूर सहयोग कर रहे थे.
बोचहा. प्रखंड के सभी गांवों में धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है. इस दौरान छठ व्रतियों ने दरवाजे पर तालाब खोदकर सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान स्थानीय विधायक बेबी कुमारी, प्रमुख सकुंती देवी, पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज नयन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदर्श कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल झा ने घाट पहुंच कर आशीर्वाद लिया.
मुशहरी. जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी ने चैती छठ के अवसर पर रविवार को नाजिरपुर माई स्थान के निकट बूढ़ी गंडक नदी में अर्घ दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने छठी मैया से अपने जिला के विकास और अमन चैन के लिए मन्नत मांगी. पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला देवी, बिंदेश्वर पासवान, सुरेश कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.
मोतीपुर. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. दउरा के साथ छठ व्रती घाट पहुंचे. धूमनगर, मनियर घाट, अंजनाकोट, महना छठियाई पोखर, महमदपुर बलमी, कुशाहीं, बरूराज थाना के सिसवां पोखर घाट, परसौनीनाथ तिरहुत मुख्य नहर घाट, सहमलवा पोखर घाट, गोखुला, बिरहीमा, बरूराज, फुलवरिया, कथैया थाना के हरदी, कथैया, जसौली, पगहियां घाट का माहौल भक्तिमय रहा. इस दाैरान प्रशिक्षु आइएएस पदाधिकारी सावन कुमार के नेतृत्व में मोतीपुर, बरूराज और कथैया पुलिस तैनात रही.
सकरा. आस्था एवं भक्ति का महापर्व चैती छठ का रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया गया.
कटरा. अस्ताचलगामी को पूरी आस्था के साथ अर्घ दिया गया. इस मौके पर व्रती बिंदु देवी ने कहा कि का यह भारतीय संस्कृति का महान पर्व है.
औराई. प्रखंड के राजखंड, औराई, धनश्यामपुर, रतवारा, खेतलपुर, बुसआ, बैगना, रातमपुर, चहुटा, नया गांव, भरथुआ जनाढ, बसंत, अतरार समेत सभी घाटों पर चैती छठ के पावन अवसर पर सूर्य भगवान को छठ व्रतियों ने अर्घ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें