21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा सूची प्रकाशन के लिए होमगार्ड अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : होमगार्ड के जवानों के बहाली का मेधा सूची के प्रकाशन को लेकर बुधवार को 16 प्रखंडों के दर्जनों अभ्यर्थी डीएम धर्मेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे. काफी इंतजार के बाद डीएम ने अन्य कार्यों में व्यस्ता बताकर अभ्यर्थियों से मिलने से इनकार कर दिया. करीब दो घंटे से अधिक इंतजार करने के बाद भी […]

मुजफ्फरपुर : होमगार्ड के जवानों के बहाली का मेधा सूची के प्रकाशन को लेकर बुधवार को 16 प्रखंडों के दर्जनों अभ्यर्थी डीएम धर्मेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे. काफी इंतजार के बाद डीएम ने अन्य कार्यों में व्यस्ता बताकर अभ्यर्थियों से मिलने से इनकार कर दिया. करीब दो घंटे से अधिक इंतजार करने के बाद भी वे डीएम से मिलने में सफल नहीं हो पाये, फिर भी इंतजार करते रहे. दोपहर बाद डीएम के कार्यालय से निकल जाने के बाद अभ्यर्थियों ने नाराजगी जतायी और डीएम से बगैर मिले ही वापस लौट गये. इस बीच अभ्यर्थियों के बीच आपस में काफी- नोक-झोंक भी होने की बात समने आयी है.

गत वर्ष फरवरी में होमगार्ड के जवानों की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता प्रक्रिया हुई थी. इसके बाद क्रमवार उनका मेडिकल व अन्य प्रक्रिया हुई. जुलाई में होमगार्ड ने औपबंधिक मेधा सूची जारी की. लेकिन, अबतक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हो सका. इस संबंध में कई बार अभ्यर्थी डीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं. इधर, पिछले 20 दिनों से चल रहे होमगार्ड हड़ताल के कारण भी रिजल्ट प्रकाशन में देरी की बात सामने आ रही है. साथ ही आरक्षण का पेंच भी रिजल्ट प्रकाशन में बाधा बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें