10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से बढ़ें आगे

मुजफ्फरपुर : एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सोमवार को एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि बीआरबीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह का माेमेंटो देकर स्वागत किया गया. उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को छोटी-छोटी बातों का ज्ञान दिया. कहा कि ईमानदारी व सच्ची कर्तव्यनिष्ठा ही आपको जीवन में […]

मुजफ्फरपुर : एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सोमवार को एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि बीआरबीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह का माेमेंटो देकर स्वागत किया गया. उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को छोटी-छोटी बातों का ज्ञान दिया. कहा कि ईमानदारी व सच्ची कर्तव्यनिष्ठा ही आपको जीवन में आगे ले जायेगी. इसलिए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें.

पटना क्षेत्रीय निदेशालय से आये विजय कुमार ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा के साक्षात्कार में भी एनएसएस के बारे में सवाल करते हैं. कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र चौधरी ने शिविर के सात दिनों के कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. बताया कि स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान से लेकर जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए समाज को नयी सीख देने की सार्थक पहल की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शफीक आलम ने की. कार्यक्रम के अंत में रूपेश
, अनिकेत, निधि, गीतांजलि, राकेश, ज्योत्सना, गौरव आदि को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर डॉ अमरेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ जेपी एन देव, डॉ अमरनाथ शर्मा, डॉ ज्योति नारायण सिंह, डॉ अब्दुल बरकार, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ एआर त्रिपाठी, समीउल्लाह अंसारी मौजूद थे.
शिक्षकों के प्रमोशन पर सवाल
मुजफ्फरपुर. छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विवि प्रशासन पर शिक्षकों के प्रमोशन मामले सवाल खड़ा किया है. बताया कि ऐसे शिक्षकों का प्रमोशन किया गया है. जिनके शिकायत सीएम व राज्यपाल से की जा चुकी है. साथ ही मिठनपुरा थाने में मामला भी दर्ज है. मामले में डीएम की तरफ से पूर्व डीडीसी नेतृत्व में जांच भी करायी गयी थी. कहा कि इसे लेकर हम छात्रों का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें