10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने गला दबाया और दांत काटा

बोचहां : मध्य विद्यालय बोचहां, मनभीतर की दो शिक्षिकाएं स्कूल में ही आपस में उलझ गयीं. इस दौरान एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका का गला दबा कर पेट में दांत काट ली. आसपास के लोगों ने दोनों शिक्षिकाओं को एक-दूसरे से अलग किया. घटना होली के पहले 7 मार्च की है. इस संबंध में एक […]

बोचहां : मध्य विद्यालय बोचहां, मनभीतर की दो शिक्षिकाएं स्कूल में ही आपस में उलझ गयीं. इस दौरान एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका का गला दबा कर पेट में दांत काट ली. आसपास के लोगों ने दोनों शिक्षिकाओं को एक-दूसरे से अलग किया. घटना होली के पहले 7 मार्च की है. इस संबंध में एक शिक्षिका सुधा कुमारी ने बुधवार को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं, बीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय खुलते ही दोनों शिक्षिकाओं के बीच पूर्व के विवाद पर कहासुनी शुरू हो गयी. शिक्षकों ने विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद और बढ़ गया. थाने में दिये गये आवेदन में सुधा कुमारी का आरोप है कि शिक्षिका रेणु कुमारी ने उनकी गरदन दबा मारने की कोशिश की. इतना ही नहीं, मोबाइल से कॉल कर पूरे परिवार को जान से मारने और नौकरी खत्म कराने की धमकी दी. इधर, आरोपित शिक्षिका रेणु कुमारी ने सभी आरोपों का खंडन किया है. कहा, पूरा मामला बेबुनियाद और गलत है.
इधर, बीइओ संगीता कुमारी ने कहा कि शिक्षिका का आवेदन मिला है. इसमें गला दबाने व पेट में दांत करने का आरोप लगा है. मामले की छानबीन कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दृष्टया यह अनुशासनहीनता का मामला है. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है.
वहीं, स्थानीय वार्ड सदस्य अमन कुमार ने बताया कि शिक्षिका रेणु कुमारी पीड़िता के साथ बराबर विवाद करती है. इस मामले की जांच वरीय अधिकारी करें, विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बिगड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें