कार्रवाई. आर्थिक अपराध टीम पटना व ब्रह्मपुरा पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी
Advertisement
चांदनी चौक से एक ट्रक शराब बरामद
कार्रवाई. आर्थिक अपराध टीम पटना व ब्रह्मपुरा पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी शहर के चांदनी चौक के निकट एक ट्रक विदेशी शराब के साथ आिर्थक अपराध इकाई व ब्रह्मपुरा पुलिस ने चार धंधेबाजों को दबोच लिया. पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद. मुजफ्फरपुर : आर्थिक अपराध टीम पटना व ब्रह्मपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान […]
शहर के चांदनी चौक के निकट एक ट्रक विदेशी शराब के साथ आिर्थक अपराध इकाई व ब्रह्मपुरा पुलिस ने चार धंधेबाजों को दबोच लिया. पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद.
मुजफ्फरपुर : आर्थिक अपराध टीम पटना व ब्रह्मपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार की शाम चांदनी चौक से एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चार लोगों को पकड़ा है. ट्रक में साइकिल पार्ट्स की आर में शराब को छुपा कर रखा गया है. टीम ने उनके पास से एक एक इनोवा कार भी बरामद किया है. गिरफ्तार चारों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की.
देर शाम आर्थिक अपराध की टीम शराब लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार चोरों को लेकर पटना निकल गयी. उनके खिलाफ पटना आर्थिक अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार चारों हरियाणा के रहने वाले है. इनमें चालक
दिलबाग सिंह खलासी सवर्ण सिंह और दो कारोबारी हरियाणा के राघोपुर थाना क्षेत्र निवासी तजेंद्र सिंह और सरहेरी थाना निवासी निशान सिंह शामिल है.
सूत्रों की माने तो उक्त शराब की खेप हरियाणा से चलकर गोपालगंज को जानी थी. ट्रक में चालक आैर खलासी था. जबकि दो हरियाणा के दो कारोबारी ट्रक इनोवा कार से उनका स्कॉट कर रहे थे.
इसकी भनक आर्थिक अपराध इकाई टीम पटना को लग गयी. सूचना मिलने के बाद उसने ब्रह्मपुरा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर चांदनी चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
कारोबारी से मिलेगा शराब माफियाओं का डिटेल
शराब कारोबार में अंतरराज्यीय गिरोह के बढ़ते प्रभाव को देख आर्थिक अपराध इकाई टीम पटना में स्वयं कमान संभाल ली है.
चांदनी चौक इलाके से शराब लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार दोनों हरियाणा के कारोबारी तजेंद्र सिंह और निशान सिंह से पुलिस टीम को शहर के कई शराब माफियाओं के खिलाफ ठोस मिलने की
संभावना नजर आ रहीं है.
बुधवार को भी सिवाईपट्टी के घोसौत से गिरफ्तार 90 कार्टन शराब के साथ शराब माफिया हरि राय के भतीजा विष्णु राय को अार्थिक अपराध की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. उस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम ही कर रहीं है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में भी पुलिस अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement