सकरा : बरियारपुर ओपी क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में भतीजा ने गोली मारकर चाचा आलोक उर्फ राजन ठाकुर (35) को जख्मी कर दिया. चिंताजनक हालत में उसे मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना का आरोपित सोनू कुमार व संताेष ठाकुर बुलेट से फरार हो गया. ओपी प्रभारी रामबाबू राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहां से तीन खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. बताया गया कि राजापाकड़ गांव के सोनू कुमार को पटीदारी के
चाचा राजन से तीन कट्ठा जमीन का विवाद है. जमीन राजन के घर के पीछे है. बुधवार की रात पड़ोस में भोज के दौरान दोनों में मारपीट हो यगी थी. इसमें सोनू ने राजन पर चाकू से हमला कर दिया था. राजन का हाथ उसमें कट गया था. आज उसकी पंचायत होनी थी. इससे पूर्व ही सोनू दोपहर में राजन के दरवाजे पर पहुंचा. पिस्तौल से उसे चार गोलियां दाग दी. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.