10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी का केंद्र बना मुजफ्फरपुर, हुई बड़ी बरामदगी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड रुपये कीमत के शराब के 350 कार्टन जब्त किए हैं और इस बाबत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्यबल :एसटीएफ: के एक दल ने जिले के अहियापुर थाना […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड रुपये कीमत के शराब के 350 कार्टन जब्त किए हैं और इस बाबत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष कार्यबल :एसटीएफ: के एक दल ने जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक स्थान पर एक ट्रक की अच्छी तरह से जांच की और भारत में निर्मित विदेशी शराब :आईएमएफएल: के 350 कार्टन जब्त कर लिए, जिसे कल रात पोल्टरी के खाने तौर पर लाया जा रहा था.

कुमार ने बताया कि पुलिस दल ने हरियाणा के नूह के रहने वाले ट्रक चालक फारुख और क्लीनर तामिल तथा बिहार के संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि शराब की सभी बोतलों को जब्त कर लिया गया है जिनपर सिर्फ हरियाणा में आपूर्ति करने का स्टिकर लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें