मुजफ्फरपुर : क्रिकेट खेलने के विवाद में रविवार की शाम शहर के सिकंदरपुर में गौशाला व आंबेडकर नगर मुहल्ले के लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला किया. इसमें करीब 15 लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति में लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से सिकंदरपुर के दोनों मोहल्लों के लोगों में तनाव व्याप्त है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
Advertisement
सिकंदरपुर में तलवारबाजी, रामदयालु में चली हॉकी
मुजफ्फरपुर : क्रिकेट खेलने के विवाद में रविवार की शाम शहर के सिकंदरपुर में गौशाला व आंबेडकर नगर मुहल्ले के लोगों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तलवार से हमला किया. इसमें करीब 15 लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल में लाया गया. जहां से गंभीर […]
एक गुट के जख्मी गौशाला मुहल्ला निवासी बजरंग महतो ने बताया कि उसका पुत्र अजय कुमार रविवार की सुबह सिकंदरपुर स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहा था. इस बीच अांबेडकर नगर मुहल्ले के कुछ लड़के स्टेडियम में पहुंच उसे क्रिकेट खेलने से राेकने लगे. जब इसका विरोध किया, तो दोनों गुटों के बच्चों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. तलवार के साथ सड़क पर उतर गये. स्थानीय लोगों की मदद से मारपीट पर नियंत्रण किया गया.
बताया जाता है कि रविवार की शाम सवा सात बजे दूसरे गुट वाले ने अांबेडकर नगर से करीब सौ की संख्या में तलवार जैसे परंपरागत हथियार से लैस होकर गौशाला मोहल्ले निवासी बजरंग महतो के घर पर हमला कर दिया. करीब आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसके परिवार महेश महतो, गणेश महतो, गोलू कुमार, अजय कुमार, लालो देवी, इंदू देवी, सोनाली कुमारी, राजन कुमार जख्मी हो गये.
मुहल्ले के लोगों के विरोध के बाद सभी वहां से निकल गये.
वहीं, घटना के बारे में आंबेडकर नगर के लोगों का कहना है कि सुबह में उनके मुहल्ले के लड़कों को गौशाला के लड़कों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. शाम में पूछताछ करने गये, तो सभी एक साथ मिल कर उनके ऊपर हमला बोल दिया. वारदात करीब पांच लोग जख्मी हो गये. हालांकि, देर रात तक दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
दोनों जगह खेल में गड़बड़ी को लेकर भिड़े खिलाड़ी, 15 जख्मी
गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को एसकेएमसीएच रेफर किया
घटना के बाद से सिकंदरपुर में तनाव व्याप्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement