10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान का ताला तोड़ 4.80 लाख की मोबिल ले गये

दुस्साहस. गोबरसही चौक के पास अपराधियों की करतूत शहर में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. पुलिस की चौकसी के बावजूद गोबरसही में दुकान का ताला काट कर 1600 लीटर मोबिल की चोरी कर ली गयी. मुजफ्फरपुर : शहर के गोबरसही चौक के समीप मनोज शुक्ला के मोबिल दुकान से चोरों ने 4़ 80 […]

दुस्साहस. गोबरसही चौक के पास अपराधियों की करतूत

शहर में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. पुलिस की चौकसी के बावजूद गोबरसही में दुकान का ताला काट कर 1600 लीटर मोबिल की चोरी कर ली गयी.
मुजफ्फरपुर : शहर के गोबरसही चौक के समीप मनोज शुक्ला के मोबिल दुकान से चोरों ने 4़ 80 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना गुरुवार देर रात की बतायी गयी है. चोरों ने दुकान का सेंटर लॉक समेत चार ताला काट चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने सदर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. दुकान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में गैरेज के एक मैकेनिक पर संदेह जताया है.
मनोज शुक्ला मूल रूप से लालगंज वैशाली के रहने वाले हैं. शहर के श्रीनगर कॉलोनी में भी उनका मकान है. पिछले 15 वर्षों से गोबरसही चौक पर हरिओम ट्रेडर्स नामक मोबिल दुकान चला रहे हैं. गुरुवार की रात दस बजे दुकान बंद कर वे श्रीनगर कॉलोनी स्थित आवास चले गये थे. देर रात चोरों ने मौका पाकर दुकान का सेंटर लॉक समेत चार ताला काट अंदर घुस गया. दुकान के अंदर से 15 लीटर, 10 लीटर, 7़ 5 लीटर, पांच लीटर, तीन लीटर और एक लीटर मिला कर कुल 1600 लीटर मोबिल चोरी कर ली.
घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उसे दुकान के पीछे के एक गैरेज संचालक मो. आयुब ने दी. सूचना मिलने के बाद वे दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देखा. अंदर जाकर देखा तो 1600 लीटर मोबिल गायब था. पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की.
एक साल पहले भी दुकान में हुई थी चोरी : चोरों ने मनोज शुक्ला के दुकान को अपने सॉफ्ट टारगेट पर रखा है. 12 माह के अंदर चोरों ने उनके दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पिछले साल फरवरी माह में दुकान के मेन गेट का ताला काट कर 10 हजार नकदी समेत ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, विरोध में सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी
गोबरसही चौक पर चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिनों में चोरों ने तीन दुकानों का ताला काट आठ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. गोबरसही इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से गोबरसही इलाके के व्यवसायियों में रोष है. शुक्रवार को व्यवसायियों ने फोन पर बताया कि अगर पुलिस जल्द से जल्द चोरों पर शिकंजा नहीं कसती, तो मजबूर होकर व्यवसायी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पिछले सप्ताह चोरों ने अरुण कुमार झा की दुकान का ताला काट ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. उससे पहले सरोज झा के स्टेशनरी दुकान का ताला काट एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें