औराई : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अपराधी मुरारी सिंह व अजय सहनी के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसे लेकर चाय दुकान से लेकर चौक-चौराहों पर दिन भर चर्चाएं होती रही. परिजन जहां मौत का सदमा सता रहा था, वहीं कई लोग खुशी जता रहे थे. शुक्रवार को औराई के भलुरा पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से एक हजार रुपये निकाल कर जा रही प्रेमा देवी को कटरा थाने के बठवारा कटाई के बीच घेर कर राशि को पिस्टल का भय दिखा कर छिन लिया गया था
. भागने के क्रम में दो अपराधियों को औराई विस्था गांव व कटरा के कटाई व बठवारा के दर्जनों ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पीट-पीट कर मार डाला. वही रामपुर का ही एक शातिर अपराधी जो करीब चार वर्षों से औराई, कटरा, नानपुर, समेत पूरे इलाके का सरदर्द बना मो जहांगीर उर्फ साका फायरिंग करते हुये भाग निकला. पूरे इलाके में उसकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा होती रही. उधर, थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि औराई व कटरा के साथ ही जाले तक उसकी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया गया है. हर हाल में उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.