मुजफ्फरपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष सांसद राधामोहन सिंह ने यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर चुटकी ली. कहा, यूपीए के चार साल में जनता बेहाल व मंत्री मालामाल हो गये. जनता बेतहाशा महंगाई व भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है.
अगली लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखायेगी. सरकार के चार साल के कार्यकाल में छह साङोदार टीएमसी, टीआरसी, द्रमुक, वीसीएके, एमआइएम व जेवीएम साथ छोड़ गये. सरकार देश के बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है. पूर्व पेट्रोलियम मंत्री को एक औद्योगिक घराने के दबाव में हटा दिया गया. कहा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इससे देश आंदोलित है. वहीं, विदेश नीति में भी सरकार पिछड़ती जा रही है. पाकिस्तान भारतीय सैनिकों का सिर कलम कर रहा है. चीन की सेना भारतीय क्षेत्र में घुस रही है व इटली सेना हमारे मछुआरों को मार रही है.