Advertisement
पानी कनेक्शन शुल्क पर आज होगा निर्णय
मुजफ्फरपुर. मेयर वर्षा सिंह ने शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक बुलायी है. इसमें पांच प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा. इसमें निगम के कनीय अभियंता वेदानंद झा की सेवा समाप्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना व हर घर शौचालय से संबंधित राशि बैंक में जाने के बावजूद समय पर लाभुकों के खाते में नहीं […]
मुजफ्फरपुर. मेयर वर्षा सिंह ने शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक बुलायी है. इसमें पांच प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा. इसमें निगम के कनीय अभियंता वेदानंद झा की सेवा समाप्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना व हर घर शौचालय से संबंधित राशि बैंक में जाने के बावजूद समय पर लाभुकों के खाते में नहीं जाने पर विचार किया जायेगा. वहीं वार्ड पार्षदों की शिकायत पर पिछले पांच माह के अंदर सशक्त स्थायी समिति या मेयर की अनुशंसा के बिना कितने रोड, नाला व पाइप लाइन का विस्तार हुआ, इसकी सूची उपलब्ध करायी जाये, ताकि इस पर आगे निर्णय लिया जा सके. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल का कनेक्शन के लिए राशि की स्वीकृति पर भी विचार किया जायेगा.
वहीं विकास कार्य को गति देने को लेकर पीडब्लूडी कोड के आलोक में निगम के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं के कार्यान्वयन का दायित्व सौंपने हुए योजनाओं के निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाने का प्रस्ताव शामिल है. इसको लेकर मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि इसकी सूचना संबंधित सदस्य, पदाधिकारी व कर्मचारी को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement