23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम पर इनाम, नियम तोड़ा, तो कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो रविंद्र कुमार वर्मा रवि ने शुक्रवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. प्रभार ग्रहण करते ही उनके आवास पर बधाई देनेवालों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस बीच अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व छात्र नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो रविंद्र कुमार वर्मा रवि ने शुक्रवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. प्रभार ग्रहण करते ही उनके आवास पर बधाई देनेवालों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस बीच अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व छात्र नेताओं ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारियां राजभवन ने सौंपी हैं, उन पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता है. मैं यहां का हूं, यही से मेरी शिक्षा व दीक्षा हुई है. इसलिए यहां की हर समस्याओं से वाकिफ हूं. उन समस्याओं का निराकरण कैसे करना है, इसकी जानकारी है. छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से वार्ता कर हर समस्या का हल निकाला जायेगा. प्रभार के रूप में कुलपति की जिम्मेदारी मिली है. इसकी अपनी सीमाएं हैं. उन्हीं सीमाओं में रहकर काम करना होगा.

वीसी ने कहा कि समस्याएं, तो हर जगह है. उनके सुलझाने का प्रयास करना ही असली काम है, जो भी अच्छा कार्य करेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. लेकिन जो नियम के विपरीत काम करेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विवि के एक-एक मुद्दों पर राजभवन से राय-मशविरा किया जायेगा, जो दिशा निर्देश राजभवन से मिलेंगे. उन मामलों पर कार्रवाई भी जायेगी. परीक्षा सहित छात्रों के मुद्दों पर कहा कि इस मामले में अधिकारियों व छात्रों से वार्ता की जायेगी. इससे कि छात्र हित में जो समस्याएं विवि में आ रही हैं, उनको दूर किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें