बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारियां राजभवन ने सौंपी हैं, उन पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता है. मैं यहां का हूं, यही से मेरी शिक्षा व दीक्षा हुई है. इसलिए यहां की हर समस्याओं से वाकिफ हूं. उन समस्याओं का निराकरण कैसे करना है, इसकी जानकारी है. छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से वार्ता कर हर समस्या का हल निकाला जायेगा. प्रभार के रूप में कुलपति की जिम्मेदारी मिली है. इसकी अपनी सीमाएं हैं. उन्हीं सीमाओं में रहकर काम करना होगा.
वीसी ने कहा कि समस्याएं, तो हर जगह है. उनके सुलझाने का प्रयास करना ही असली काम है, जो भी अच्छा कार्य करेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. लेकिन जो नियम के विपरीत काम करेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विवि के एक-एक मुद्दों पर राजभवन से राय-मशविरा किया जायेगा, जो दिशा निर्देश राजभवन से मिलेंगे. उन मामलों पर कार्रवाई भी जायेगी. परीक्षा सहित छात्रों के मुद्दों पर कहा कि इस मामले में अधिकारियों व छात्रों से वार्ता की जायेगी. इससे कि छात्र हित में जो समस्याएं विवि में आ रही हैं, उनको दूर किया जा सके.